LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
जमीनी विवाद में रची फर्जी फायरिंग की फिल्मी साजिश! बस्ती पुलिस ने किया भंडाफोड़

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन
बस्ती से बड़ी खबर।
जमीनी विवाद में रची फर्जी फायरिंग की फिल्मी साजिश! बस्ती पुलिस ने किया भंडाफोड़
बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर रची गई फिल्मी साजिश का बस्ती पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामला ऐसा कि पहले सुनकर किसी को भी यकीन न हो वादी खुद ही फायरिंग का शिकार बना और हमलावर भी उसने ही तय किए! लेकिन पुलिस की तफ्तीश ने पूरा खेल उजागर कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक 15 नवंबर को विशाल चौहान ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके विपक्षी राहुल, रोहित और डब्लू उर्फ शिवालिक ने उस पर बाइक से आकर फायरिंग की। महूघाट चौराहे पर दहशत फैल गई, पुलिस मौके पर दौड़ पड़ी। जब विवेचना आगे बढ़ी, तो कहानी ने ऐसा मोड़ लिया कि पूरा मामला पलट गया। जांच में पता चला कि फायरिंग किसी विवादित पक्ष ने नहीं, बल्कि खुद विशाल ने अपने ही परिचितों से करवाई थी। उसका मकसद था जमीनी विवाद में विरोधियों को फंसाना और खुद को पीड़ित दिखाना।
पुलिस ने जैसे ही कॉल डिटेल्स, साक्ष्य और गवाहों की बयानबाजी को जोड़ा, तो सच्चाई सामने आ गई। वास्तविक फायरिंग करने वाले आरोपी हरिओम मिश्र और प्रदुम्मन चौहान को तलाशने में पुलिस जुटी, वहीं मुखबिर की सूचना पर शनिवार तड़के बेलाड़े शुक्ल मोड़ से विशाल चौहान और उसके साथी हरिओम मिश्र को अवैध 32 बोर रिवाल्वर और जिंदा कारतूस के साथ दबोच लिया। इस सनसनीखेज खुलासे ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी है। पुलिस अब इस ‘स्वनिर्मित फायरिंग ड्रामा’ में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। जो कहानी पीड़ित बनने से शुरू हुई थी, अब वही आरोपी को सलाखों के पीछे ले गई और पुलिस की तेज कार्रवाई एक बार फिर सुर्खियों में है।

Subscribe to my channel


