ब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीमनोरंजनराजस्थानशिक्षा

सेवानिवृति समारोह मनाया गया 

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

संत जेवियर स्कूल, भिवाड़ी में शिक्षिका श्रीमती राजकुमारी रावत की सेवानिवृति हुई। इस अवसर पर विद्यार्थियों में अपनी शिक्षिका के प्रति सम्मान व्यक्त करने की होड़ मची थी। कोई उपहार भेंटकर तो कोई चरण छूकर अपना स्नेह व आभार व्यक्त कर रहा था। इतना प्यार और सम्मान पाकर शिक्षिका राजकुमारी रावत भी अभिभूत थी। राजकुमारी महोदया ने अपनी मेहनत, लग्न और अपने कर्तव्य के प्रति पूर्ण समर्पण से कार्य कर न सिर्फ विद्यार्थियों से बल्कि प्रबंधन समिति और अभिभावकगण से भी भरपूर सम्मान पाया। विद्यालय के मैनेजर फादर थॉमस कुरियाकोस, प्रधानाचार्य फादर जुगल किंडो व उपप्रधानाचार्या सिस्टर शाइनी ने पुष्पहार पहनाकर, शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। शिक्षिका राजकुमारी ने उपस्थित प्रत्येक जन का आभार व्यक्त किया तथा विद्यार्थियों को परिश्रम व लग्न से अपने स्वप्नों को साकार करने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य जी ने अपने उद्बोधन में राजकुमारी महोदया के द्वारा 30 वर्षों तक दी गई सेवा के लिए आभार व्यक्त किया तथा उनकी कार्य शैली की भूरि -भूरि प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को उनके आदर्श व्यवहार को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए तथा विद्यालय के संगीत वर्ग ने विदाई गीत से सम्पूर्ण वातावरण को भाव विभोरित कर दिया।

इसी अवसर पर गत 25 वर्षों से अपनी सेवा देने वाले अध्यापक अजय चौहान, अध्यापिकाएं श्रीमती पुष्पा वर्मा, रोज़ी भटेजा व जुड़ीलाइन तथा सहायक कर्मचारी सिबिचन और श्रीमती इंदिरा देवी को पुष्प -गुच्छ व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button