धर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानस्वास्थ्य
गौ वंश को लंपी बीमारी से बचाव हेतु मेडिकल किट का किया जा रहा वितरण
लम्पी बीमारी के इलाज को लेकर सदस्य करेंगे सहयोग : मेहता

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
कृष्णा सेवा संस्थान की शाखा कृष्णा खेल संस्थान सदस्यों द्वारा गौ वंश को लम्पी बीमारी से इलाज के लिए मेडिकल किट बनाकर वितरित किए जा रहे है।
कृष्णा खेल संस्थान सचिव दिलीप गुप्ता ने बताया कि संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे, खेल संस्थान अध्यक्ष आनंद मेहता, संस्थान मार्गदर्शक पारस भंडारी के निर्देशन में खेल संस्थान द्वारा लम्पी बीमारी के इलाज हेतु निशुल्क मेडिकल किट का वितरण किया जा रहा है ये किट लम्पी बीमारी के इलाज हेतु सहायक साबित हो रहे है।
धर्मेंद्र दवे ने कहा कि गौ वंश अभी लम्पी बीमारी को लेकर बहुत पीड़ा भोग रहा है लम्पी बीमारी से गौ वंश में कीड़े पड़ते है व घाव नासूर बन जाते है कई बार प्रभावित अंग को काटना भी पड़ता है व कई गौ वंश काल के ग्रास में समा रहे है इसी को देखते हुए संस्थान ने ये मुहीम चलाई है।
आनंद मेहता ने कहा कि ये किट पशु चिकित्सको की सलाह से बनाया गया है एक किट में पांच प्रकार की दवाई उपलब्ध करवाई जाएगी एक लम्पी प्रभावित गौ वंश के लिए एक किट प्रयाप्त होगा।
इसके साथ ही सभी गौ भक्तो से भी अपील है कि जंहा कंही भी लम्पी पीड़ित गौ वंश हो उनके इलाज के लिए ये किट निशुल्क ले जा सकते है।
संस्थान द्वारा अन्नपूर्णा गौ शाला में किट प्रदान किए गए है संस्थान की सेवाओं से प्रभावित होकर संचालक गौतम गहलोत, जनक गहलोत ने सभी सदस्यों का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया।
इस अवसर पर कृष्णा अणुव्रत सेवा समिति सरंक्षक गौतम चौपड़ा, उपाध्यक्ष अशोक श्रीमाली, आनंद दवे, विमल मालवीय, विपिन दवे सहित सदस्य उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel


