ब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थानशिक्षा
ग्रैंड पेरेंट्स डे मनाया गया

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
संत जेवियर स्कूल, भिवाड़ी में ग्रैंड पेरेंट्स डे बड़े उत्साह, सम्मान और भावनाओं से भरे माहौल में मनाया गया। विद्यालय परिसर में पहुंचे सभी दादा -दादी, नाना -नानी का स्वागत तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर पारम्परिक तरीके से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व प्रार्थना गीत से की गई। मैनेजर फादर थॉमस कुरियाकोस ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की थीम ‘ प्रेम का आधार, स्वप्न करे साकार ‘ पर विचार रखते हुए कहा कि जिस भी बच्चे को बाल्य जीवन में दादा -दादी व नाना -नानी का प्यार जितना अधिक मिलता है उस बालक का आधार उतना ही मजबूत होता है तथा वह बालक सरलता से अपने स्वप्नों को साकार करने में सफल होता है।
नन्हें मुन्ने विद्यार्थियों ने आकर्षक व मनमोहक नृत्यों के माध्यम से अपने ग्रैंड पेरेंट्स के प्रति अपने आभार व स्नेह को प्रस्तुत किया। प्रणव त्यागी की दादी माँ श्रीमती सुषमा त्यागी ने तथा इरिस मार्टिन की दादी माँ हज़ल मार्टिन ने अपने विचार साझा करते हुए कहा विद्यालय के द्वारा बच्चों में सर्वाँगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयास काबिले ए तारीफ़ है। ग्रैंड पेरेंट्स के द्वारा शिक्षकों की मेहनत की सराहना की तथा इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रबंधन समिति का आभार व्यक्त किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम सिस्टर मारिया के निर्देशन व शिक्षकगण के अथक प्रयासों से अपनी सफलता की ऊंचाइयों को छू पाया। ग्रैंड पेरेंट्स की कराई गई गतिविधियों में विजेता रहे दादा – दादी व नाना – नानी को प्रधानाचार्य फादर जुगल किंडो ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मंच संचालन श्रीमती दिव्या झा व रीना टोप्पो ने किया तथा श्रीमती वर्षा ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

Subscribe to my channel


