LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
बस्ती जिले के रूधौली थाना क्षेत्र में महिला हत्या कांड का पर्दाफाश

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन
बस्ती से बड़ी खबर
बस्ती जिले के रूधौली थाना क्षेत्र में महिला हत्या कांड का पर्दाफाश।
रुधौली के चर्चित महिला हत्या कांड का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा।
SHO स्वाट, सर्विलांस की संयुक्त कार्रवाई में मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार।
आरोपी दिलीप अग्रहरि आमी नदी पुल के पास चाकू के साथ दबोचा गया।
मृतका प्रीति की हत्या प्रेम संबंधों में तनाव के चलते किए जाने की बात सामने।
शव धान के खेत में अर्धनग्न व क्षत-विक्षत हालत में मिलने से फैली दहशत।
सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस व तकनीकी जांच ने खोला अपराध का पूरा राज़।
मृतका की सास की तहरीर पर पुलिस ने पहले दर्ज किया था अज्ञात में केस।
पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल करते विवाद को बताया कारण।
पुलिस टीम की प्रोफेशनल जांच से सामने आया चौंकाने वाला प्रेम प्रसंग।
आरोपी से चाकू और मोबाइल बरामद, आर्म्स एक्ट की धाराएं बढ़ाई गईं।
पुलिस की तेज कार्रवाई से परिजनों को न्याय की ओर मजबूत भरोसा।

Subscribe to my channel


