LIVE TVअपराधजम्मू कश्मीरपुंछब्रेकिंग न्यूज़

सुरनकोट पुलिस की बड़ी कार्रवाई — वर्षों से फरार आरोपी गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार, पुंछ

 

पुंछ, 21 नवंबर 2025:

जिला पुलिस पुंछ को उस समय बड़ी सफलता मिली जब सुरनकोट पुलिस ने कई वर्षों से पुलिस की गिरफ्त से बच रहे एक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर 498-ए आरपीसी के तहत मामला दर्ज था और वह काफी समय से कानून की प्रक्रिया से बचने की कोशिश कर रहा था।

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान इस प्रकार है:

शफीक अहमद पुत्र अब्दुल गनी चारक, निवासी चांदीमार्ह, तहसील सुरनकोट।

आरोपी के खिलाफ एफआईआर संख्या 39/2014 थाना सुरनकोट में दर्ज थी और तब से वह लगातार गिरफ्तारी से बचता आ रहा था। सुरनकोट पुलिस को विशेष सूचना मिली, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने रणनीति बनाकर कार्रवाई की और आरोपी को धर दबोचा।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को संबंधित सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू की गई।

जिला पुलिस पुंछ ने कहा कि कानून से बचने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और लम्बे समय से लंबित मामलों पर भी सख़्ती के साथ कार्रवाई की जा रही है।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button