उत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिरूद्रपुर

विधायक शिव अरोरा की कुशल चाणक्य नीति से विरोधी हुऐ परास्त सहकारी चुनाव में रुद्रपुर विधानसभा की पांचो सीटों पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष निर्विरोध जीते भाजपा का क्लीन स्वीप प्रदर्शन

MLA Shiv Arora's skillful Chanakya policy defeated the opposition; BJP's clean sweep: Chairman and Vice Chairman win unopposed on all five seats of Rudrapur Assembly in the cooperative elections

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल

रुद्रपुर। सहकारी समिति के चुनाव में भाजपा का बजा डंका,आपको बता दे सहकारी समिति के चुनाव में जहाँ पहले ही डायरेक्टर पद पर चुनाव सम्पन्न हों गया था, तो वही आज सहकारी समिति चुनाव में अध्यक्ष, उपध्यक्ष के लिये हुऐ चुनाव में रुद्रपुर विधानसभा में आने वाली पांचो समिति में विधायक शिव अरोरा की कुशल रणनीति के चलते निर्विरोध अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की।

विधायक शिव अरोरा ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जहाँ पंचायत से लेकर निकाय और हर छोटे बड़े चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराया है,तो वही आज सहकारी समिति के चुनाव में भी मेरी रुद्रपुर विधानसभा के अन्तर्गत आने वाली पाचो समिति जिसमे बहुदेशीय पूर्वी किसान सेवा सहकारी लिमिटेड बिगवाड़ा रुद्रपुर में अध्यक्ष पद पर जसवीर सिंह, उपाध्यक्ष मनमोहन यादव व कुलविंदर सिंह नामित सदस्य बने, बहुदेशीय पश्चिमी रुद्रपुर सहकारी समिति पर अध्यक्ष- माधुरी वर्मा पत्नी रामजी वर्मा, उपाध्यक्ष – गुरबाज सिंह पुत्र गुरचरण सिंह व राजीव शुक्ला नामित सदस्य बने,

वही बहुदेशीय साधन सहकारी समिति छतरपुर से अध्यक्ष – निर्मला मौर्य पत्नी दीप नारायण मौर्य, उपाध्यक्ष – फकीर चंदोला व दीप नारायण मौर्य नामित सदस्य बने, साथ ही बहुदेशीय फौजीमटकोटा किसान सेवा सहकारी समिति पर अध्यक्ष – ज्ञान सिंह चौहान उपाध्यक्ष – कुसुम धामा पत्नी विनोद धामा व नामित सदस्य – जगसौरन मलिक बने, उधर बहुदेशीय साधन सहकारी समिति जाफरपुर में अध्यक्ष – हरनीत कौर पत्नी गुरबाज सिंह, उपाध्यक्ष चितरंजन व नरेश तपाली नामित सदस्य बने सभी अध्यक्ष उपाध्यक्ष को विधायक ने ऐतिहासिक जीत पर शुभकामनायें दी और आशा व्यक्त करते है कहा सभी अपनी अपनी सहकारी समिति को सशक्त व मजबूत बनाते हुऐ हमारे देश के अनदाता किसानो हित में कार्य करेंगे जिससे हमारा किसान आत्मनिर्भर व मजबूत बनेगा।निश्चित रूप से विधायक शिव अरोरा की कुशल नीति का परिणाम है जो रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की पाचो समिति में बिना कोई चुनाव हुऐ भारतीय जनता पार्टी ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर धमाकेदार जीत हासिल की है जो विधायक शिव अरोरा की कार्यशैली को बताता है। वही सभी सहकारी समिति में जीत हासिल करने वाले अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने विधायक शिव अरोरा के महत्वपूर्ण सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।

वही विधायक शिव अरोरा ने जाफरपुर स्थित सहकारी समिति कार्यालय पर सभी निर्विरोध निर्वाचित समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्षओ का फूल मालाओ से स्वागत किया और इस शानदार जीत के लिये सभी को बधाई दी।

इस दौरान स्वागत करने वालों में गुरबाज दुमरा, मंडल अध्यक्ष जगदीश विश्वास, सचिन मुंजाल, कुलदीप फौजी, आयुष चिलाना, मनमोहन वाधवा, हरीश भट्ट, प्रीत ग्रोवर, पंकज बांगा, विपिन जल्होत्रा, गुन्नू चौधरी, मुकेश मंडल, विकास कुमार,सरदार चावला, गुरमुख सिंह, प्रीतम सिंह, मंजीत सिंह, दौलत राम, रामसेवक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Anita Pal

Related Articles

Back to top button