LIVE TVअपराधजम्मू कश्मीरपुंछब्रेकिंग न्यूज़
अवैध खनन में लिप्त तीन टिपर और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार, पुंछ
पुंछ, 18 नवंबर 2025:
जिला पुंछ पुलिस ने अवैध खनन और बिना अनुमति खनिज परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आज तीन टिपर और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की हैं। यह कार्रवाई जिलेभर में अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
पुलिस को मिली विशेष सूचना के बाद विभिन्न इकाइयों की टीमों ने कई स्थानों पर अचानक जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान पकड़े गए सभी वाहन रेत और अन्य खनिज सामग्री बिना किसी वैध दस्तावेज़ या परमिट के ले जाते पाए गए, जो नियमों का सीधा उल्लंघन है।
पुलिस ने पाँचों वाहनों को मौके पर ही सीज़ कर लिया और सम्बंधित चालकों एवं वाहन मालिकों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही खनन विभाग को भी आगे की विभागीय कार्यवाही के लिए सूचित कर दिया गया है।
जिला पुलिस पुंछ ने कहा है कि अवैध खनन और खनिजों की अनधिकृत ढुलाई के खिलाफ सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा, और ऐसे मामलों में किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

Subscribe to my channel


