देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
मेवा नगर में संत श्री धारू मेघ समाधि स्थल एवं स्वामी श्री लूम्बनाथ जी धूमा का तृतीय वार्षिक महोत्सव: पोस्टर का भव्य विमोचन

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
संत श्री धारू मेघ समाधि स्थल एवं स्वामी श्री लूम्बनाथ जी के धूमा मेवा नगर में आयोजित होने वाले तृतीय वार्षिक महोत्सव का पोस्टर गादीपति हीरा नाथ जी महाराज के पावन सानिध्य में विधिवत् रूप से विमोचित किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं ट्रस्ट के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ट्रस्ट के अध्यक्ष सागरमल सोलंकी ने बताया कि तृतीय वार्षिक महोत्सव का आयोजन आगामी 22 नवंबर 2025 को रात्रि जागरण तथा 23 नवंबर 2025 को महा प्रसादी के रूप में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार महोत्सव को भव्य बनाने के लिए सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से तैयार किया जा रहा है।
महोत्सव की व्यवस्थाएँ इस प्रकार रहेंगी—
भोजन प्रसादी व्यवस्था – गोबर राम पुत्र वेनाराम बुडिवाडा
साधु-संतों को भेंट पूजा व्यवस्था – नवाराम पुत्र कालूराम बोस, सिणली
टेंट व्यवस्था – सवाई राम पुत्र सादुलाराम, बोखा बाड़मेर
बिस्तर व्यवस्था – बाबूलाल पुत्र अमराराम पारंगी, बुडिवाडा
चाय-कॉफी व्यवस्था – मंगलाराम पुत्र पोकरराम लोहिया, सिणली
लाइट एवं डेकोरेशन – गणपत लाल पुत्र खेताराम गड़वड़, वरिया
फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी – सुरेश कुमार पुत्र मोहनलाल बारूपाल, बालोतरा
माइक सेट व्यवस्था – गंगाराम पुत्र लच्छाराम, मोंगस सूरज बेरा
जल व्यवस्था – जालूराम पुत्र उदाराम सोढा, जसोल
छत्री सजावट एवं साफा – पूंजा राम पुत्र सवाराम बोस, सिणली
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में पुरस्कृत शिक्षक फोरम बालोतरा-बाड़मेर के जिला अध्यक्ष सालगराम परिहार एवं ट्रस्ट के उपाध्यक्ष खीमाराम परमार भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में ट्रस्ट के सदस्य तेजाराम पुच्छल, श्याम डांगी, ईश्वर पारंगी, नेमसा भाटी, पेंटर ढलाराम बोस, कानाराम परमार, ईश्वर भाटी, पूराराम भाटी, देवाराम सोलंकी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
श्रद्धालुओं ने गादीपति हीरा नाथ जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया और महोत्सव की सफल तैयारी के लिए कार्यकर्ताओं ने जिम्मेदारियाँ संभाल ली हैं।

Subscribe to my channel


