28वीं आल इंडिया फॉरेस्ट मीट 2025 पांच दिवसीय अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता 12 से15 नवंबर तक महाराणा स्पोर्टस कालेज रायपुर, देहरादून में
28th All India Forest Meet 2025 Five-day All India Forest Sports Meet from November 12th to 15th at Maharana Sports College, Raipur, Dehradun


ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर
देहरादून…राजि अधिकारी,हल्द्वानी ललितमोहन जोशी व ज्योति जोशी ने मिश्रित युगल टेनिस में जीता स्वर्ण पदक।
अट्ठाइसवीं अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता 2025 का भव्य समापन समारोह दिनांक 16 नवंबर की संध्याकाल मुख्य अथिति राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सरदार गुरमीत सिंह(सेवानिवृत्त) की उपस्थिति में संपन्न हुआ, जबकि समारोह के विशिष्ट अथिति वनमंत्री सुबोध उनियाल व कैंट विधायक सविता कपूर रहे।

प्रमुख वन सचिव ने विभिन्न राज्यों,केंद्र शासित प्रदेशों व संस्थानों से आए 42 टीमों के लगभग 3450 खिलाड़ियों व उनके साथ आए प्रशिक्षकों व अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड ने प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजन को राज्य के गौरव का क्षण कहा।
जनपद नैनीताल के हल्द्वानी से राजि अधिकारी(हल्द्वानी राजि) ललितमोहन जोशी व ज्योति जोशी ने मिश्रित युगल के फाइनल में कर्नाटक को 6-3,6-1 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता, हल्द्वानी के ही देवेन्द्र सिंह बिष्ट व रामनगर के मोहित सिंह राठौर ने वेटरन्स मैंस डबल्स में कास्य पदक प्राप्त किया। हल्द्वानी के ललितमोहन जोशी व कपिल लाल पीसीसीएफ,देहरादून की जोड़ी ने सीनियर वेटरन्स मैंस डबल्स में भी दूसरे स्थान पर रहकर रजत पदक प्राप्त किया।एक और बड़ी उपलब्धि ललितमोहन जोशी ने सीनियर वेटरन्स मैंस सिंगल्स के फाइनल मैच में उपविजेता का पुरस्कार रजत पदक के रूप में अपने नाम किया।

मेजबान उत्तराखंड प्रदेश प्रतियोगिता में 67 पदक लेकर 6वें स्थान पर रहा, इसके अतिरिक्त हल्द्वानी निवासी ज्योती जोशी इस आइंफामी 2025 प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ एथलीट भी घोषित की गयीं।
ज्ञातव्य रहे कि इस प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 12 नवंबर को माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा किया गया था।
जिला टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल के पदाधिकारियों ने विभिन्न खेलों के समस्त विजेताओं, उपविजेताओ को बधाई दी है। किसी क्षेत्र अथवा समाज के विकास में खेलों का एक विशिष्ट स्थान है, अतः इस अत्यधिक सफल आयोजन हेतु आयोजन कर्ता विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं।
Subscribe to my channel

