काशीपुर जिला के भाजपा सह प्रभारी भारत भूषण चुघ ने सड़क व पुलिया निर्माण की मांग को लेकर सांसद अजय भट्ट को सौंपा ज्ञापन
BJP co-incharge of Kashipur district Bharat Bhushan Chugh submitted a memorandum to MP Ajay Bhatt demanding construction of road and culvert.


ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
रुद्रपुर – सड़क व पुलिया निर्माण की मांग को लेकर जिला काशीपुर भाजपा सह प्रभारी भारत भूषण चुघ ने सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन सोंपा। संसद भट्ट को दिए गए ज्ञापन में चुघ ने कहा कि ग्राम बिंदुखेड़ा और दानपुर में दो- दो पुलिया का निर्माण होना अति आवश्यक है क्योंकि पुलिया के न होने के कारण ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

और बरसात के दिनों में यह मुश्किल और बढ़ जाती हैं। क्योंकि जल निकासी की व्यवस्था नहीं हो पाती। सांसद भट्ट को दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 32 भूरारानी के हंस विहार फेस 2, आनंदम विला और अशोक वाटिका स्थित क्षेत्र की मुख्य सड़क बेहद जर्जर अवस्था में है ,जिनका वर्षों से निर्माण कार्य नहीं किया गया।

इन जर्जर सड़कों के कारण लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है और बरसात के दिनों में हालात और दयनीय हो जाती है। उन्होंने कहा कि जर्जर हो चुकी इन सड़कों का पुनर्निर्माण किया जाए। सांसद भट्ट ने आश्वस्त किया कि पुलिया और सड़क निर्माण को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे ताकि जल्द निर्माण प्रक्रिया शुरू हो सके। चुघ ने सांसद का आभार जताया। ज्ञापन देने वालों में चंद्रप्रकाश गांधी ,महेश गांधी, आसुराम, अशोक कुमार, केडी जोशी, हरेंद्र कुमार ,देवेंद्र सिंह, खेमकरण, राजेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।
Subscribe to my channel


