कड़े पहरे में सम्पन्न हुई अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सहकारी निरीक्षक/सहायक विकास अधिकारी की लिखित परीक्षा,SSP नैनीताल डॉ० मंजूनाथ टी0सी0 ने स्वयं लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा
The written examination for Cooperative Inspector/Assistant Development Officer of the Subordinate Services Selection Commission was conducted under tight security. SSP Nainital Dr. Manjunath T.C. personally inspected the security arrangements.


ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर
नैनीताल…आज दिनांक 16 नवंबर 2025 को उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित सहकारी निरीक्षक वर्ग-2/ सहायक विकास अधिकारी (सह०) की लिखित परीक्षा* जनपद नैनीताल के 09 परीक्षा केंद्रों में कड़े सुरक्षा पहरे व सतर्क निगरानी* के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।

*SSP नैनीताल डॉ0मंजूनाथ टी0सी0* स्वयं एम0बी0पी0जी0 कॉलेज हल्द्वानी, GGIC कालाढूंगी रोड सहित अन्य परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेकर ड्यूटीरत पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
👉 परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई। सभी पुलिस कर्मियों को *अलर्ट मोड* पर रहकर अपनी ड्यूटी करने के कड़े निर्देश दिए गए।
👉 सघन चेकिंग अभियान के तहत परीक्षार्थियों को DFMD, HHMD व फ्रिस्किंग प्रक्रिया अपनाई गई। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस और किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के प्रवेश पर सख्त रोक लगाई गई।

👉 नैनीताल पुलिस की एलआईयू एवं एसओजी लगातार सक्रिय रहकर संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखा गया साथ ही, परीक्षा केंद्रों के भीतर *CCTV कैमरों एवं वीडियो निगरानी* की विशेष व्यवस्था की गई ।
👉 सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
*SSP नैनीताल के सख्त निर्देशों* पर नोडल अधिकारियों, जोनल/सेक्टर पुलिस अधिकारियों द्वारा समय-समय पर केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई।
Subscribe to my channel


