देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
पूर्व केंद्रीय मंत्री मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने जैन गुरु भगवंतों के दर्शन कर प्राप्त किया मंगल प्रेरणा पाथेय

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने आज श्री वर्धमान जैन स्थानकवासी संस्थान में पहुंचकर जैन समाज के गुरु भगवंतों का दर्शन-वंदन किया और उनसे मंगल प्रेरणा पाथेय प्राप्त किया।
संस्थान के मंत्री ओमप्रकाश बांठिया ने बताया कि बिट्टा ने स्थानक भवन में पूज्य ज्ञान गच्छाधिपति श्रूतधर पंडित रत्न श्री प्रकाशचंद्र जी महाराज साहब, श्री पारस मुनि, श्री रमेश मुनि एवं तपस्वी श्री शालीभद्र मुनि सहित ठाणा की आराध्य मुनि मंडली के दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त किया। दर्शन के दौरान बिट्टा ने गुरु भगवान के समक्ष अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि उनका जीवन उद्देश्य राष्ट्र सेवा है और वे अपना संपूर्ण जीवन देशहित में समर्पित करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि जैन धर्म का अहिंसा मार्ग, संयम साधना और जीव मात्र की रक्षा का सिद्धांत मानवता के लिए कल्याणकारी है।
कार्यक्रम में संघ अध्यक्ष मोतीलाल हुंडिया, कोषाध्यक्ष दीपक भंडारी, सुरंगीलाल सालेचा, परिषद पूर्व सभापति श्रीमती प्रभा सिंघवी, श्रीमती सुमित्रा जैन, गणपत बांठिया, कांतिलाल हुंडिया, मोतीलाल चोपड़ा, जितेंद्र हुंडिया, महेंद्र चोपड़ा व गौतमचंद लुंकड सहित अनेक सदस्यों ने बिट्टा का सम्मान किया।
बिट्टा ने कहा कि राष्ट्र भावना के साथ-साथ वे हमेशा जैन समाज के संतों के दर्शन कर अपने जीवन को पावन करने और भारत माता की सेवा के लिए प्रेरणा प्राप्त करते हैं। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह जी के वीर पुत्रों के बलिदान स्थल पर जैन समाज के शीतटोडरमल जैन द्वारा दी गई सोने की अशर्फियों की ऐतिहासिक उदारता का भी उल्लेख किया और कहा कि वे ऐसे सेवाभावी कार्यों के प्रति सदैव नतमस्तक रहते हैं।
अंत में मंत्री ओमप्रकाश बांठिया ने जैन मुनियों की कठोर तपस्या, संयम साधना, आराधना और तपस्वी शालीभद्र मुनि के मौन व्रत और संयम जीवन के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

Subscribe to my channel


