उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

बस्ती में जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक सम्पन्न, किसानों को समयबद्ध लाभ उपलब्ध कराने पर जोर

बस्ती से वेदान्त सिंह

 

बस्ती, 14 नवम्बर 2025 (सू.वि.) — विकास भवन सभाकक्ष में आज आयोजित जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक में शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ किसानों को पारदर्शी व समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपाध्यक्ष गजेन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि किसानों की आय वृद्धि हेतु सभी विभाग समन्वय स्थापित करते हुए तत्परता से कार्य करें।

बैठक में उपस्थित डीसी मनरेगा संजय शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्यों का अनुपालन समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करें तथा बैठक की कार्यवृत्ति जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभागों को जल्द उपलब्ध कराई जाए।

खाद-बीज उपलब्धता व गन्ना भुगतान पर विशेष जोर

उपाध्यक्ष ने निर्देश दिया कि किसानों को खाद-बीज की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान शीघ्र कराया जाए।

सचिव गन्ना, मुण्डेरवा ने बताया कि किसानों का बकाया भुगतान तेजी से कराया जा रहा है।

उन्होंने नहरों की शिल्ट सफाई, रेनकट/होल मरम्मत और माइनरों की स्थिति की समीक्षा करते हुए सहायक अभियंता विजय कुमार आर्या को समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया। साथ ही नहरों की शिल्ट सफाई हेतु सर्वे कराने और नए प्रोजेक्ट के सेंसन की आवश्यकता भी बताई।

पूर्ववर्ती योजनाओं से संबंधित टेंडर, व्यय और परियोजनाओं की सूची भी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

विद्युत विभाग की गैरहाज़िरी पर नाराजगी

विधायक प्रतिनिधि, कप्तानगंज गुलाब चन्द्र सोनकर ने बैठक में विद्युत विभाग के किसी भी अधिकारी के उपस्थित न होने पर कड़ी नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगे जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने जनपद में हाल ही में प्राकृतिक आपदा ‘मोंथा’ से प्रभावित किसानों के लिए नुकसान का आकलन कर मुआवजा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

नलकूप, उर्वरक, बीज व कृषि योजनाओं की समीक्षा

एई नलकूप ने जानकारी दी कि 6 नलकूप बंद हैं, जिनमें 4 यांत्रिक और 2 विद्युत दोष से प्रभावित हैं, जिन्हें जल्द दुरुस्त किया जा रहा है।

कृषि विभाग ने बताया कि उर्वरक, कृषि रसायन और बीज के मिनी किट का वितरण मानक के अनुसार किया जा रहा है।

फार्मर रजिस्ट्री और e-KYC अभियान के तहत किसानों को सुविधा दी जा रही है।

उद्यान निरीक्षक भानुप्रताप त्रिपाठी ने कहा कि सब्जी की खेती हेतु अनुदानित बीज पात्र किसानों में शीघ्र वितरित किए जाएंगे।

भूमि संरक्षण विभाग ने बताया कि जनपद के 49 तालाबों में से 7 तालाबों की खुदाई पूरी हो चुकी है और पात्र किसानों को ₹52,500 की सब्सिडी दी जाती है।

इन विभागों की भी हुई समीक्षा

बैठक में लघु सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, पशुपालन विभाग और अन्य योजनाओं की भी विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में उपस्थित लोग

बैठक में विधायक सदर प्रतिनिधि मो. सलीम, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. अरुण कुमार गुप्ता, अम्बिकेश प्रताप सिंह, अनिल कुमार पटेल, पवन कुमार, अमरेश कुमार सिंह, डॉ. रामपाल, रमेश कुमार मौर्या, राघवेन्द्र कुमार नायक, शिव चरन, निशा वर्मा, राजा चौहान, अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव और दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक का संचालन सहायक अभियंता अजय कुमार (सरयू नहर खण्ड-4) ने किया।

Vedant Singh

Vedant Singh S/O Dr. Naveen Singh Mo. Belwadandi Po. Gandhi Nagar Basti Pin . 272001 Mob 8400883291 BG . O Positive vsvedant12345@gmail.com

Vedant Singh

Vedant Singh S/O Dr. Naveen Singh Mo. Belwadandi Po. Gandhi Nagar Basti Pin . 272001 Mob 8400883291 BG . O Positive vsvedant12345@gmail.com

Related Articles

Back to top button