विधायक शिव अरोरा की कुशल नीति बिहार विधानसभा चुनाव में आई नजर औराई सीट पर भाजपा प्रत्याशी रमा निषाद को 57206 मतो से बिहार के सबसे बड़े अंतर से जीत की हासिल
MLA Shiv Arora's skillful strategy was evident in the Bihar Assembly elections, with BJP candidate Rama Nishad winning the Aurai seat with the largest margin of victory in Bihar, with 57,206 votes.

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर
रुद्रपुर। बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी एनडीए की हुई प्रचंड विजय पर जहाँ पूरे देश में भाजपा कार्यकताओ ने जश्न मनाया तो वही बिहार के ओराई विधानसभा सीट जहाँ पार्टी सगठन के निर्देश पर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा प्रवासी कार्यकर्त्ता के रूप में जिम्मेदारी संभाले हुऐ थे, उस औराई सीट पर भाजपा प्रत्याशी रमा निषाद को बिहार विधानसभा चुनाव की सबसे बढ़े अंतर 57206 वोट से रिकॉर्ड जीत हासिल हुई है।

वही विधायक शिव अरोरा ने औराई सीट पर सबसे जीत दर्ज करने पर बिहार के कार्यकर्त्ता उनकी मेहनत की जीत बताया।
उन्होंने कहा पार्टी के निर्देश अनुसार एक सिपाही के रूप में औराई विधानसभा की उनको जिम्मेदारीसंभाली थी,जिसको पूरी निष्ठा के साथ निभाने का उन्होंने प्रयास किया निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता का विश्वास व पार्टी सगठन के कार्यकताओ की अथक मेहनत से हमने औराई विधानसभा सीट पर सबसे बढ़े अंतर से जीत हासिल की है हमारी पार्टी की कर्मठ प्रत्याशी रमा निषाद को इस जीत की बधाई है।

वही ओराई में मिली जीत पर रुद्रपुर भाजपा कार्यकताओ ने विधायक शिव अरोरा को बधाई दी और जोरदार फूलमालाओ के साथ स्वागत किया।
वही विधायक शिव अरोरा ने भी बिहार की जनता व कार्यकताओ का आभार जताया।
Subscribe to my channel


