जम्मू कश्मीरब्रेकिंग न्यूज़श्रीनगर
डीजीपी नलिन प्रभात ने घाटी की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की, निगरानी बढ़ाने और क्यूआरटी तैनाती मजबूत करने के निर्देश दिए

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार
श्रीनगर, 6 नवम्बर:
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात, आईपीएस ने गुरुवार को श्रीनगर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) के कॉन्फ्रेंस हॉल में एक उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में घाटी की मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने निगरानी को और अधिक सख्त करने तथा क्विक रिएक्शन टीम (QRT) की तैनाती को और मजबूत करने के निर्देश जारी किए।
बैठक में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने डीजीपी को जमीनी स्तर की तैनाती, खुफिया तंत्र के समन्वय और मौजूदा सुरक्षा रणनीतियों की जानकारी दी।
डीजीपी ने कहा कि आतंकवाद-रोधी अभियानों, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी एजेंसियों के बीच तालमेल बेहद जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि संवेदनशील इलाकों में लगातार निगरानी रखी जाए, संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए और गश्त को और तेज किया जाए।
उन्होंने पुलिस बलों को सतर्क रहने, जनता के साथ बेहतर समन्वय बनाए रखने और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने पर जोर दिया।
डीजीपी नलिन प्रभात ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय बल मिलकर प्रदेश में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
Subscribe to my channel


