देशधर्मब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान
बाबा मोहरम जागृति मंडल ब द्वारा काली खोली धाम पर देव दीपावली का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
*बाबा मोहरम जागृति मंडल ब द्वारा काली खोली धाम पर देव दीपावली का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।*
इस पावन अवसर पर *भारत विकास परिषद* के राष्ट्रीय पर्यावरण सदस्य *श्री संजीव अग्रवाल* ने सभी से आग्रह किया कि:
– दीपावली पर *पटाखों का प्रयोग न्यूनतम* करें,
– हर व्यक्ति * देव दिवाली * पर. कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं*, ताकि हमारा पर्यावरण संतुलित बना रहे,
– और *चीनी लाइटों (चाइनीज़ लड़ी) का बहिष्कार* करें।
उन्होंने कहा कि अगर हम अपने परंपरागत त्योहारों को *प्राकृतिक और स्वदेशी तरीके से* मनाएं, तो यह भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक सुंदर उदाहरण बनेगा।
बाबा मोहन जागृति मंडल के सचिव अर्जुन गुप्ता, वित्त सचिव अभय चौहान,महिला प्रमुख साधना यादव,सोनम श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, देवांशू शुक्ला,श्री श्याम मित्र मंडल,श्याम भाई, जीतराम, टिंकू जांगिड़

Subscribe to my channel


