खैरथल- तिजाराब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजस्थानशिक्षा
प्राइम रोज कॉलेज में हुआ फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन

प्राइम रोज कॉलेज में हुआ फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन, मुख्य अतिथि राष्ट्रपति शिक्षक अवार्ड से सम्मानित श्रीमती नीलम यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
खैरथल तिजारा जिले के गैलपुर कस्बे में भोकर रोड पर स्थित प्राइम रोज कॉलेज में, आज फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति शिक्षक अवार्ड से सम्मानित श्रीमती नीलम यादव, कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर आरके पांडेय, सुषमा यादव, शालू शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल सभी छात्राओं ने विभिन्न देशभक्ति एवं पारंपरिक लोकगीतों सहित चलचित्र गीतों पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी, साथ ही विभिन्न प्रकार की शिक्षा प्रद प्रस्तुतियां और कार्यक्रम को रोचक और शिक्षाप्रद बनाते हुए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी रखी गई।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मिस फ्रेशर के रूप में प्राजंलि को चुना गया तथा प्रथम रनर अप आंचल तथा सेकंड रनर अप तरुणा, बेस्ट सिंगर खुशी, बेस्ट परफॉर्मेंस पिंकी, बेस्ट स्टाइलिश स्नेहा, बेस्ट वर्सेटाइल लक्ष्मी, रैंप वॉक में नीतू और विभिन्न प्रतियोगिताओ में अंशु यादव ,ईशा ने बाजी मारी। सांस्कृतिक कार्यक्रम की सभी तैयारियां एवं निर्देशन रसायन विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर पूजा प्रजापत मैडम का रहा तथा मंच संचालन में प्रोफेसर प्रदीप कुमार , तरन्नुम मैडम एवं सीनियर सपना यादव का योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर आर के पांडे ने सभी आए हुए अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा छात्राओं के आगे बढ़ने की कामना की। इस अवसर पर राष्ट्रपति शिक्षक अवार्ड से सम्मानित प्रिंसिपल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय टपूकड़ा श्रीमती नीलम यादव, अध्यक्ष मनोज यादव, डायरेक्टर विनोद यादव, प्राचार्य डॉक्टर आरके पांडेय, शालू शर्मा, सुषमा यादव, सुमन महावर सहित समस्त कॉलेज स्टाफ एवं सभी छात्राएं उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel


