खैरथल- तिजारादेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
श्री श्याम मोरछड़ी मित्र मण्डल के सदस्यों ने भगवान गणेश जी व महल चौक स्थित बाबा श्याम को दिया निमंत्रण

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
खैरथल तिजारा जिले के निकटवर्ती जिले अलवर में श्री श्याम मोरछड़ी मित्र मंडल अपनाघर शालीमार की ओर से 6 दिसंबर को भव्य तोरण द्वार नींव मुहूर्त 19 दिसंबर को, भव्य निशान यात्रा एवं रथयात्रा दिनांक 20 दिसंबर 2025 को, भव्य श्री श्याम संकीर्तन 30 बीघा राम श्याम मंदिर प्रांगण अपना घर शालीमार में बड़ी धूमधाम से होने जा रहा है, वही मण्डल उपाध्यक्ष जितेंद्र सेतिया ने बताया कि श्री श्याम मोरछड़ी मित्र मंडल अपना घर शालीमार की ओर से दिनांक 6 दिसंबर 2025 को भव्य तोरण द्वार नींव मुहूर्त 19 दिसंबर को भव्य निशान यात्रा व चांदी के रथ पर विराजमान बाबा श्याम की रथ यात्रा एवं 20 दिसंबर 2025 को भव्य श्री श्याम संकीर्तन अपना घर शालीमार अलवर में बड़ी धूमधाम से होने जा रहा है, जिसकी तैयारिया जोरो शोरो से की जा रही है। दिनांक 19 दिसंबर को भव्य निशान यात्रा व बाबा श्याम की रथयात्रा दोपहर 3 बजे महल चौक स्थित प्राचीन श्याम मंदिर प्रांगण से निकाली जाएगी जो मुख्य बाजारों से होती हुई 30 बीघा राम श्याम मंदिर प्रांगण अपनाघर शालीमार पहुंचेगी। इससे पूर्व बुधवार को प्रातः 9 बजे मंडल के सदस्यो द्वारा भगवान श्री गणेश जी महाराज लाल गेट, त्रिपोलिया महादेव, व महल चौक स्थित बाबा श्याम को निमंत्रण दिया गया। वही जितेंद्र सेतिया ने बताया कि श्री श्याम संकीर्तन में उतर प्रदेश से संजीव शर्मा, दिल्ली से राधिका ठाकुर, दिल्ली से सोनी सिस्टर्स, अलवर से भाई महेंद्र अमन, कमल कान्हा व दिल्ली की ध्वनि म्यूजिकल ग्रुप अपनी स्वर लहरियों से बाबा को मीठे मीठे भजनो से रिझायेगे, वही मंच संचालक बिट्टू राज शर्मा द्वारा किया जाएगा। महोत्सव में कोलकता के फूलों से खाटू श्याम बाबा का आलौकिक श्रृंगार किया जाएगा व 56 भोग की झांकी सजाई जाएगी। इस अवसर पर मंडल के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Subscribe to my channel


