अपराधजम्मू कश्मीरपुंछब्रेकिंग न्यूज़
जिला पुलिस पुंछ की बड़ी कार्रवाई — ड्रग पेडलर गिरफ्तार, ट्रामाडोल टैबलेट बरामद

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार, पुंछ
पुंछ, 06 नवम्बर 2025।
जिले में मादक पदार्थों की तस्करी और नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुंछ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना सुरनकोट की पुलिस ने एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से प्रतिबंधित नशीली दवाओं की भारी मात्रा बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नशीली दवाओं की तस्करी में संलिप्त है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मिर्जा मोड़, सुरनकोट के पास एक विशेष नाका लगाया। जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 17 स्ट्रिप (170 टैबलेट) गुरडिल (Tramadol) और 75 टैबलेट टेपेंडॉल (Tependaol) बरामद हुईं।
इस मामले में थाना सुरनकोट में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/22 के तहत मुकदमा नंबर 252/2025 दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है ताकि इस ड्रग नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारी की जा सके।
पुलिस ने दोहराया कि नशे के खिलाफ यह मुहिम लगातार जारी रहेगी और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Subscribe to my channel


