बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
चातुर्मास को सफल बनाने में पत्रकारों व सेवार्थियों का रहा विशेष योगदान

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा।
चातुर्मास को सफल बनाने में प्रेस मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिदिन समाचार कवरेज करने में पत्रकार कांतिलाल ढेलाड़िया की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने प्रत्येक दिन अणुव्रत से जुड़े कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य किया।
साथ ही, जब भी पत्रकार ढेलाड़िया ने संतोषभाई गर्ग को किसी कार्यक्रम की जानकारी दी, तो उन्होंने समय निकालकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अणुव्रत से जुड़े हर आयोजन में उनकी सहभागिता और न्यूज़ कवरेज अत्यंत सराहनीय रही। इस योगदान के लिए दोनों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इसके अतिरिक्त, पुराने ओसवाल भवन में कार्यरत सेवार्थी नरेशभाई देवासी की सेवाओं की भी प्रशंसा की गई। वे साधु-संतों की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं और उनके निस्वार्थ सेवा भाव को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
कार्यक्रम के दौरान सभी ने ऐसे सेवाभावी कार्यकर्ताओं की सराहना की और उन्हें समाज की प्रेरणा बताया।

Subscribe to my channel


