उत्तराखंडदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिरूद्रपुर

भारत लोक शिक्षा परिषद् (एकल अभियान )की बैठक रुद्रपुर चैप्टर के प्रधान विजय भूषण गर्ग के निवास पर हुई संपन्न 

The meeting of Bharat Lok Shiksha Parishad (Ekal Abhiyan) was held at the residence of Rudrapur Chapter President Vijay Bhushan Garg.

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर

रुद्रपुर… भारत लोक शिक्षा परिषद् (एकल अभियान )की बैठक रुद्रपुर चैप्टर के प्रधान विजय भूषण गर्ग के निवास पर हुई जिसमे राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजीव अग्रवाल जी,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री विजय गुप्ता जी ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला विभाग BLSP श्रीमती माधुरी अग्रवाल जी ,उत्तरी दिल्ली की चैप्टर अध्यक्षा श्रीमती साधना गुप्ता जी ,रुद्रपुर महिला चैप्टर की अध्यक्ष श्रीमती धारा अग्रवाल , उपाध्यक्ष श्रीमती मोना सिंह , श्रीमति निधि गोयल , ऐडवोकेट पूजा शर्मा , श्रीमति माही सकलानी , श्रीमती सविता गर्ग , श्रीमति कोमल अग्रवाल , इशिता गर्ग , रुद्रपुर चैप्टर अध्यक्ष श्री विजय भूषण गर्ग , महामंत्री श्री अभिषेक अग्रवाल , भा०ज०पा० मंडल अध्यक्ष श्री सुनील ठुकराल , श्री संजय सिंघल , श्री पुरषोत्तम बंसल आदि ने बैठक में उपस्थित होकर भारत लोक शिक्षा परिषद् की कार्य प्रणाली के विषय में सभी ने अपने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए ।

जो विधालय दान दाताओ द्वारा गोद लिए जाते है उन विधालयों के दर्शन हेतू रुद्रपुर BLSP महिला चैप्टर द्वारा जल्द ही वन यात्रा प्रवास के क्रियानवन की योजना बनाई गई , साथ ही रुद्रपुर चैप्टर के विस्तार की योजना बनाई ।

अंत में श्री गर्ग जी द्वारा सभी का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए बैठक संपन्न की ।

Anita Pal

Related Articles

Back to top button