धर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

जसोल में मनाया गया महाप्रज्ञ अलंकरण दिवस

साध्वी श्री रतिप्रभा जी के सानिध्य में हुआ आयोजन

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

जसोल 03 नवम्बर 2025

जसोल – आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी सुशिष्या साध्वीश्री रति प्रभा जी के सानिध्य मे जसोल अणुव्रत समिति द्वारा अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के बैनर तले स्थानीय श्री नवकार माध्यमिक विद्यालय,जसोल प्रांगण मे प्रातः 10.45 बजे त्रिदिवसीय जीवन विज्ञान दिवस के दूसरे दिन “महाप्रज्ञ अलंकरण दिवस” के रूप मे मनाया गया। साध्वीश्री ने अवगत कराया की आज से ठीक 47 वर्ष पूर्व अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री तुलसी ने बीकानेर जिले के गंगाशहर कस्बे मे होनहार मुनिश्री नथमल जी को कार्तिक शुक्ला 13 त्रेयोदर्शी विक्रम सवंत 2035 दिनांक 12 नवम्बर 1978 कोउनकी विशेष योग्यता, क्षमता एवं विलक्षण प्रज्ञा का मूल्यांकन करते हुए “महाप्रज्ञ” अलंकरण से विभूषित किया। आज कार्तिक शुक्ला 13 तेरस विक्रम सवंत 2082 तदनुसार दिनांक 03 नवम्बर 2025 का ही दिन है। उन्होंने बालकों की बौद्धिक समता को जाग्रत करते हुए बताया की जीवन विज्ञान अच्छा और सही जीवन जीने की कला है। मनुष्य की शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक भावनात्मक व सामाजिक विकास के लिए अणुव्रत, प्रेक्षा ध्यानऔर जीवन विज्ञान के सम्यक योग की आवश्कता रहती है। सहवृति साध्वीश्री पावन यशा जी को जसोल पृष्ठ भूमि से जुड़ी हुई है ने योगासन, प्राणायाम आदि कराये। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष भूपतराज कोठारी ने विद्या के प्रांगण मे अब व्यापक जीवन विज्ञान हो, शिक्षा का नव अभियान हो “गीतिका” का संगान किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ मे साध्वीश्री ने नवकार महामंत्र सुना कर हर्ष जताया की इस विद्यालय का नाम “नवकार विद्यालय” है। विद्यालय की बालिकाओं ने अणुव्रत गीतिका का संगान किया। प्रधानाचार्य श्रीमती किरण कोठारी ने स्वगात करते हुए विद्यालय की जानकारी दी। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष महावीरचंद सालेचा ने कृतिग्यता जाहिर करते हुए बताया की सेठ श्री रमेशचंद्र किशोर कुमार वोहरा परिवार निवासी जसोल प्रवासी भीलवाड़ा ने जीवन विज्ञान योग की पुस्तके शिक्षकगणों को सप्रेम भेंट करने की घोषणा की है। उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। योगासन का चार्ट भी भेंट किया। आभार शिक्षक खुशवंत सिंह ने प्रगट किया। मंगलवार 4 नवम्बर को माजीवाला GSS विद्यालय मे 10.30 बजे अंतिम कार्यक्रम किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन मंत्री सफरूखान ने किया।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button