LIVE TVअपराधबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: अवैध देशी कट्टे सहित एक आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी

 

बीकानेर, 31 अक्टूबर 2025 —

आपराधिक गैंग्स और अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बीकानेर की मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक आरोपी को अवैध देशी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज श्री हेमन्त कुमार शर्मा (IPS) और पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री कावेन्द्र सिंह सागर (IPS) के निर्देशन में की गई। अभियान का उद्देश्य आपराधिक गैंग्स, स्थायी वारंटियों, वांछित अपराधियों और अवैध हथियारों के नेटवर्क पर नकेल कसना है।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री सौरभ तिवारी (RPS) और वृत्ताधिकारी नगर श्री श्रवण दास संत (RPS) के सुपरविजन में थानाधिकारी मुक्ताप्रसाद नगर श्री विजेन्द्र सीला (पुलिस निरीक्षक) के नेतृत्व में गठित टीम ने गश्त के दौरान कार्रवाई को अंजाम दिया।

टीम ने आरोपी रामस्वरूप गाट पुत्र श्री लक्ष्मणराम, उम्र 24 वर्ष, निवासी तेजरासर, थाना नापासर, जिला बीकानेर को एक अवैध देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में प्रकरण संख्या 243/2025 आमर्स एक्ट की धाराओं में पंजीकृत किया गया है।

अनुसंधान अधिकारी श्री रूपाराम (स.उ.नि.) द्वारा मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह हथियार कहां से लाया और इस अवैध कारोबार से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।

गिरफ्तारी टीम के सदस्य:

1. श्री विजेन्द्र सीला, पुलिस निरीक्षक, थाना मुक्ताप्रसाद नगर

2. श्री हनुमानसिंह, स.उ.नि.

3. श्री मुन्नाराम, एचसी 157

4. श्री हेमसिंह, कानि 579

5. श्री महेश, कानि 1587

6. श्री छगनलाल, कानि 1223

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button