जम्मू कश्मीरदेशपुंछब्रेकिंग न्यूज़
जिला पुलिस पूंछ द्वारा ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन – राष्ट्रीय एकता दिवस पर श्रद्धांजलि

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार, पुंछ
पूंछ, 31 अक्टूबर 2025:
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला पुलिस पूंछ द्वारा आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भव्य “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। यह आयोजन देशभर में मनाए जा रहे एकता दिवस समारोहों का हिस्सा था।
इस अवसर पर नागरिकों, विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेट्स, पुलिस कर्मियों तथा विभिन्न शिक्षण संस्थानों के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ की शुरुआत डीएवी पब्लिक स्कूल (एस.के. ब्रिज के पास, झुल्लास रोड) से हुई और इसका समापन स्पोर्ट्स स्टेडियम पूंछ में किया गया। इस दौरान एकता, अखंडता और राष्ट्रीय समरसता का संदेश दिया गया।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पूंछ, श्री शफ्कत हुसैन (JKPS) ने किया। उनके साथ जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपायुक्त पूंछ, श्री अशोक कुमार शर्मा (JKAS) ने भी भाग लिया और जिला पुलिस द्वारा राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की।
इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का नारा बुलंद किया।

Subscribe to my channel


