उत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़रूद्रपुरहरिद्वार
आगामी VVIP भ्रमण के मध्य नजर जनपद में जारी किया रेड अलर्ट, चलेगा सघन चैकिंग अभियान
A red alert has been issued in the district in view of the upcoming VVIP visit; intensive checking campaign will be conducted.


ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर
नैनीताल…जनपद नैनीताल में आगामी दिनों में मा0 राष्ट्रपति जी भारत गणराज्य का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसके मद्देनजर एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल में रेड अलर्ट जारी किया है।

जिसके दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को अपने–अपने थाना क्षेत्रों के प्रत्येक बैरियर पर पुलिस बल की तैनाती कर वृहद स्तर पर चैकिंग अभियान चलाए जाने तथा बी.डी.एस., स्वान दल एवं अभिसूचना इकाई की टीमों को ऑन वॉच रहकर अलर्ट मोड में कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

सभी टीमों को लगातार सत्यापन अभियान, होटल ढाबा चेकिंग तथा बाहर से आने वाले संदिग्ध लोगों की चेकिंग कराए जाने व अनियमितता पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
Subscribe to my channel


