खेलखैरथल- तिजारादेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री और अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने किया अलवर सांसद खेल उत्सव के द्वितीय चरण का शुभारम्भ
*अलवर सांसद खेल उत्सव का उद्देश्य युवाओं को खेल से जोड़कर उन्हें आगे बढाना- केंद्रीय मंत्री श्री यादव* *भिवाड़ी खेल स्टेडियम में आयोजित हुई खेल प्रतियोगिताएं*

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
खैरथल-तिजारा, 29 अक्टूबर। केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने बुधवार को अलवर सांसद खेल उत्सव (ASK-U) के द्वितीय चरण का शुभारम्भ भिवाड़ी खेल स्टेडियम में गुब्बारे उड़ाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे खिलाड़ियों से भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि यह उत्सव युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण माध्यम है, जिससे जिले से नई प्रतिभाएँ निखरकर सामने आएंगी।
श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया अभियान व फिट इंडिया अभियान के तहत अलवर संसद क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिये अलवर सांसद खेल उत्सव का द्वितीय चरण आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में विभिन्न प्रतियोगिता में जिले के युवाओं के साथ-साथ हर आयुवर्ग के व्यक्तियों ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से बढ़चढ़कर हिस्सा लिया, इस वर्ष लगभग 50000 बच्चे अलवर सांसद खेल उत्सव में भाग ले रहे हैं जो पिछली बार से कई गुना अधिक है।
उन्होंने कहा कि इन खेलों के दूसरे चरण में खो-खो, लम्बी कूद, दौड, कबड्डी, कुश्ती, बॉलीबॉल, बास्केटबाल आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरूआत आज हो गई है। उन्होंने कहा कि इन खेलों का उद्देश्य खेल भावना को बढ़ाने के साथ खेल इंस्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना है। साथ ही ग्रामीण खेल स्तर को विकसित करना है। उन्होंने कहा कि खेल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी मजबूती प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि सांसद खेल उत्सव खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने के साथ-साथ खेल व खिलाड़ियों को बढावा देने का मंच है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि इन खेलों से जुड़कर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर खेल के इस महाकुम्भ को सफल बनाने में सहयोग करें।
केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता टीमों को श्रेष्ठ पुरस्कार दिए जाएंगे और यहां पर जो खिलाड़ी चुने जाएंगे उनकी प्रोफेशनल ट्रेनिंग कराई जाएगी।
इस दौरान तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी, पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी प्रशांत किरण, पूर्व विधायक मामन सिंह यादव, तिजारा प्रधान जेपी यादव, संदीप दायमा, अनूप सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Subscribe to my channel


