देशधर्मबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज बीकानेर का सामूहिक विवाह समारोह 02 नवम्बर को पोस्टर का विमोचन देंगे अनोखा संदेश…..

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी
बीकानेर, श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज बीकानेर का सामूहिक विवाह समारोह 02 नवम्बर 2025 को पुष्पवीर रिसॉर्ट में आयोजित होगा जिसका पोस्टर विमोचन समाज के वरिष्ठ एव सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया और सारी तैयारियाँ पर चर्चा की।
कार्यक्रम संयोजक जगदीश उपाध्याय ने बोला कि इस कार्यक्रम में डिस्पोजल समान का बहिष्कार किया जाएगा और कार्यक्रम के दौरान मंच, माला, साफा का उपयोग नहीं किया जाएगा एव सामूहिक विवाह समारोह का कार्ड डिजिटल ही भेजा जाएगा, प्रिंट नहीं निकालकर इस आयोजन से एक नया संदेश दिया जाएगा।
पोस्टर विमोचन में कोषाध्यक्ष रामेश्वर पानेचा, हरिगोपाल उपाध्याय, ओमप्रकाश जोशी, किशन जाजडा, राजेन्द्र जोशी, रामकिशन उपाध्याय सूरत,पवन पंचारिया, महादेव उपाध्याय, जयकिशन उपाध्याय, रामावतार उपाध्याय, धीरज पंचारिया, जोगेन्द्र जोशी, रविकांत पंचारिया, लक्ष्मण उपाध्याय, शिव कुमार पानेचा, शिवदयाल शर्मा, दिनेश जोशी, माणक बच्छ, शिवदयाल बच्छ, रामकिशन शर्मा, जेपी उपाध्याय, अजय जोशी, पवन उपाध्याय, शिवराज पंचारिया, बजरंग जोशी, त्रिलोक पंचारिया सहित रविन्द्र जाजडा उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel


