बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थान
बालोतरा जिले में मन की बात कार्यक्रम को देखा गया

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्बोधित किया जाना लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात के 127 वें एपिसोड का रविवार को प्रसारण हुआ जिसको बालोतरा जिले के अधिकतर बूथ पर देखा गया।
कार्यक्रम जिला संयोजक धर्मेंद्र दवे ने बताया कि रविवार को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश वासियों से संवाद किया उन्होंने इस कार्यक्रम के अंतर्गत कई प्रतिभाओ से देश वासियों का परिचय करवाया व उनका प्रोत्साहन किया यह कार्यक्रम केंद्र व प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार व बालोतरा जिले में जिलाध्यक्ष भरत मोदी के निर्देशन में बालोतरा जिले के सभी 16 मंडल पर बूथ स्तर तक आयोजित हुआ।
बालोतरा शहर में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान, जिला उपाध्यक्ष अमराराम सुंदेशा, जिला कार्यालय मंत्री शंकर भाटी, किसान मोर्चा जिला महामंत्री शंकरलाल पालीवाल,जिला प्रवक्ता हितेश पटेल,नगर महामंत्री पुखराज सिंह, कांतिलाल हुंडिया,गौतम चौपड़ा, विमल मालवीय सहित कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को देखा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री देश वासियों से रूबरू होते है यह कार्यक्रम उन सभी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता है जिन्होंने किसी भी क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई हो इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के कोने कोने में होने वाली परम्पराओं व संस्कृति की भी जानकारी मिलती है।
यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ग व व्यक्ति को समानता से स्थान देता है।
बालोतरा जिले में सभी मंडल अध्यक्ष ने कार्यक्रम को आयोजित किया व प्रत्येक कार्यक्रम की रिपोर्ट सरल एप्प पर डाऊनलोड की गई।

Subscribe to my channel


