उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

भ्रष्ट्राचार की गंगा में डुबकी लगा रहे जिले के जिम्मेदार

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

 

*भ्रष्ट्राचार की गंगा में डुबकी लगा रहे जिले के जिम्मेदार*

 प्रधान व सचिव ठेका मजदूर से करवा रहे ग्राम पंचायत की विकास

नियम कानून को ताख पर रखकर सचिव द्वारा मनरेगा एक्ट की उड़ाई जा रही धज्जिया

जाव कार्ड धारको के अरमानों पर पानी फेरता इंटरलाकिंग कार्य में बाहरी मजदूर

दर्जनों जाब कार्ड धारको के नाम लगवाई जा रही फर्जी हाज़िरी

वीडिओ उच्च अधिकारी की आंखो में धूल झोंककर करवा रहे भ्रष्ट्राचार

रामकिशोर के घर से जबीउल्लाह के खेत तक,मंदिर से राम प्रताप के खेत तक तथा राम नेवास के घर से शकिल के घर तक इंटरलाकिंग निर्माण कार्य

ग्राम पंचायत के तीन परियोजनाओं पर ठेका मजदूर से निर्माण कार्य करवाने से जुडा मामला

*बहादुरपुर/बस्ती*…..विकास खण्ड बहादुरपुर में मनरेगा भ्रष्टाचार जोरो पर है। आए दिन नए – नए प्रयोग करके भ्रष्टाचार के अलख को जलाए जा रहे है । लेकिन खण्ड विकास अधिकारी आंख बंद किए नजर आ रहे है । जिसका फायदा ग्राम विकास मुखिया उठाने में जरा सा भी कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है । अपना भला तो जग भला की निति पर काम करने वाले सचिव के कारनामों से ग्रामिणो में रोष व्याप्त है ।

        प्राप्त समाचार के अनुसार – विकास खण्ड बहादुरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनबरसा में मनरेगा हेराफेरी चल रहा है । और सचिव वीडिओ के संरक्षण में,मनरेगा का कामकाज दिहाडी मज़दूरों से करवाने मे मस्त हैं । वही प्रधान ग्राम पंचायत के कार्ड धारकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है । प्रधान गांव के गरीब जनता को अपने लच्छेदार बातो/वादों में फंसा कर चुनाव तो जीत गई लेकिन उनके हक पर डांका डालने का काम करती नजर आ रही है ।

       भ्रष्ट्राचार मे लिप्त ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी का पंचायत में अनियमित्ताओं का बोल बाला है। मनरेगा योजनाओ के पटल पर लगभग 40 जाब कार्ड धारकों के नाम पर प्रतिदिन की हेराफेरी का कार्य चल रही हैं । नियम कानून को ताख पर रखकर भ्रष्टाचार करना मनो इनका पेसा बन गया है । जो विना किसी अधिकारी के डरे भ्रष्टाचार रूपी पतंग की डोर के सहारे उड़ी जा रही है। वही खण्ड विकास अधिकारी बहादुरपुर गादुर पक्षी की तरह इनके सारथी बने हुए हैं । जिसका फायदा उठाकर प्रधान अपने कार्ड धारकों को भुग्गा बनाने का काम कर रही है और दूसरे ग्राम पंचायत के दैनिक मजदूरी करने वालो (दिहाड़ी मजदूर) से इंटरलाकिंग का कार्य करवा रही हैं । मीडिया के धरातलीय निरीक्षण पर ग्रामीणो ने बताया कि गांव में तीन परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है जिसमे रामकिशोर के घर से जबीउल्लाह के खेत तक दो मजदूर और मंदिर से राम प्रताप के खेत तक इंटर लाइकिंग निर्माण कार्य में तीन बाहरी दिहाड़ी मजदूर कार्य कर रहे हैं । इस संबंध में वीडिओ से फोन पर बात नही हो पाईं । बात होने पर उनका भी पक्ष अगले अंक में प्रकाशित कर दिया जाएगा ।अब देखना यह है कि क्या ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारी ग्राम पंचायत सोनबरसा में बाहरी मज़दूरों से कराए गए कार्य पर क्या कार्यवाही करते हैं ।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button