जम्मू कश्मीरदेशपुंछब्रेकिंग न्यूज़
एएसपी पूंछ ने सीमा क्षेत्र के गांव बहरा का किया दौरा, जन शिकायतों के निवारण हेतु आयोजित की पीसीपीजी बैठक

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार, पुंछ
पूंछ, 28 अक्टूबर 2025:
जिला पुलिस पूंछ द्वारा जनसंपर्क और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) पूंछ श्री मोहन लाल शर्मा (JKPS) ने आज सीमा क्षेत्र के गांव बहरा का दौरा किया।
इस अवसर पर उनके साथ थाना प्रभारी पूंछ इंस्पेक्टर सचिंदर पाल सिंह और आईसी पुलिस पोस्ट झुल्लास पीएसआई सुमन शर्मा भी उपस्थित रहीं।
दौरान दौरे के एएसपी पूंछ ने स्थानीय नागरिकों, बुजुर्गों तथा गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और शिकायतों को प्रत्यक्ष रूप से सुना। इस दौरान पुलिस और जनता के बीच संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से पुलिस कम्युनिटी पार्टनरशिप ग्रुप (PCPG) की बैठक भी आयोजित की गई।
बैठक में लोगों ने कानून व्यवस्था, नशा मुक्ति, ट्रैफिक नियंत्रण और अन्य स्थानीय मुद्दों से जुड़ी समस्याओं को साझा किया। एएसपी श्री मोहन लाल शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को आश्वासन दिया कि उनकी वाजिब शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा और पुलिस प्रशासन जनता के साथ मिलकर क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
👉 संपर्क में रहिए — जिला पुलिस पूंछ, जनता की सुरक्षा के लिए समर्पित।

Subscribe to my channel


