उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
मुण्डेरवा चीनी मिल में 12 करोड़ 36 लाख रूपये के घोटाला मामले की रिकबरी कराये सरकार- दिवान चन्द पटेल

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव एवं गन्ना समिति मुण्डेरवा के निवर्तमान चेयरमैन दिवान चन्द पटेल ने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि मुण्डेरवा चीनी मिल में सुनियोजित रूप से कराये गये 12 करोड़ 36 लाख रूपये के घोटाला मामले में जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध भी नामजद मुकदमा पंजीकृत कराने के साथ ही धन की रिकबरी कराकर किसानों को दिया जाय।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से किसान नेता दिवान चन्द पटेल ने कहा है कि मुण्डेरवा चीनी मिल को 12 करोड़ 36 लाख रूपया गन्ना विकास के मद में सरकार द्वारा दिया गया था। यह धन किसानों तक नहीं पहुंचा और बंदरबांट कर लिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उन्होने तीन बार मुलाकात कर मामले के जांच की मांग किया। इसके बाद शासन स्तर पर जांच शुरू किया किन्तु अधिकारियों को बचाया जा रहा है और लेनिन सिक्योरिटी सर्विस कानपुर के विरूद्ध मुण्डेरवा थाने मंें मुकदमा दर्ज कराया गया है । उन्होने मांग किया कि 12 करोड़ 36 लाख रूपये की रिकबरी कराकर उसे किसानों में वितरित करने के साथ ही दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कराया जाय।

Subscribe to my channel


