देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
द एसोसिएशन ऑफ वी क्लबस ऑफ इंडिया 323E-2 वी क्लब जसोल बालोतरा ने अध्यक्ष खुशबू ढेलडिया का जन्मदिन सेवा कार्य के रूप में मनाया

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
जसोल बालोतरा।
वी क्लब जसोल बालोतरा की अध्यक्ष खुशबू ढेलडिया का जन्मदिन सेवा और सामाजिक भावना के साथ मनाया गया। होटल में कार्यक्रम करने के बजाय खुशबू जी की ओर से कच्ची बस्ती में जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया।
भोजन में मिठाई, नमकीन, लापसी, दाल-चावल, सूखी सब्जी, काले चने की सब्जी और पापड़ शामिल थे।
इस अवसर पर नीलम जी की ओर से नंगे पैर घूमने वाले बच्चों, महिलाओं और बालिकाओं को चप्पलें वितरित की गईं।
कार्यक्रम में चार्टर्ड रितु जिंदल, शोभा कोठारी, नीतू जैन, भावना जी सहित सभी क्लब सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर इस सेवा कार्य को सफल बनाया और अध्यक्ष खुशबू ढेलडिया का जन्मदिन धूमधाम एवं सामाजिक सेवा के रूप में मनाया गया।

Subscribe to my channel


