उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा
छठ पर्व के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन
बस्ती -छठ महापर्व के पावन अवसर पर श्री राम सहाय हायर सेकेण्डरी स्कूल, थरौली – रूधौली (बस्ती) में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान, और लोक परंपराओं के प्रति जागरूकता विकसित करना था।कक्षा 1 से लेकर 12 तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कलात्मक प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया।
छठ पूजा से संबंधित सुंदर विषयों जैसे अर्घ्य, सूर्य उपासना, घाट दृश्य, कलश, और पारंपरिक लोक संस्कृति पर बनी रंगोलियों ने सभी का मन मोह लिया। विद्यालय निदेशक विष्णु पाण्डेय एवं प्रबंध निदेशक ओम शंकर पाण्डेय ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रामचंद्र मिश्रा , कृष्णकुमार शुक्ला अब्दुल अहद शिवाशु सिंह भदौरिया विवेक विश्वकर्मा हिमांशु आशीष अंशिका सिंह अंकित यादव हर्षिता पाण्डेय मनु रुकैया ,पूनम सोनकर मीनाक्षी चौधरी तथा अन्य शिक्षक -शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं। विद्यालय परिवार की ओर से सभी विजेताओं को बधाई दी गई तथा प्रतिभागियों की रचनात्मकता की सराहना की गई। यह आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।

Subscribe to my channel


