बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
महावीर इंटरनेशनल वर्धमान बालोतरा द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा, 27 अक्टूबर 2025 (सोमवार):
महावीर इंटरनेशनल वर्धमान बालोतरा द्वारा आज वंदे भारत पार्क में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गुजरात पूर्व जोन अध्यक्ष गणपत जी भंसाली का आगमन हुआ। उनके साथ भगवान महावीर यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ. संजय जी जैन, जो महावीर इंटरनेशनल मिश्री सेंटर के अध्यक्ष भी हैं, उपस्थित रहे।
समारोह में गणपत जी भंसाली और डॉ. संजय जैन का साफा, माला और शाल पहनाकर ससम्मान स्वागत एवं बहुमान किया गया।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक पवन नाहटा, अध्यक्ष अशोक कुमार चोपड़ा, सचिव सुरेश गोठी, दिनेश वडेरा, भूपेंद्र कांकरिया, अनिल दांती, गौतम जी दांती, महावीर गोलेछा, जयंतीलाल हुंडिया, ललित छाजेड़, उमाशंकर टिबरेवाल, भरत पुगलिया, नीरज अन्याव सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और संस्था की एकजुटता एवं सेवा भावना का परिचय दिया।
अध्यक्ष: अशोक चोपड़ा
सचिव: सुरेश गोठी
संस्था: महावीर इंटरनेशनल वर्धमान, बालोतरा

Subscribe to my channel


