देशधर्मबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
भारत विकास परिषद बीकाणा इकाई ने मरीजों की सेवा कर मनाया अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) का जन्मदिन

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी
बीकानेर, 27 अक्टूबर:
भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई द्वारा आज एक प्रेरणादायक सामाजिक पहल के तहत अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) के जन्मदिन को अनोखे अंदाज़ में मनाया गया। इस अवसर पर परिषद की ओर से कैंसर एवं अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों और उनके परिजनों के लिए निशुल्क भोजन सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) एवं संयोजक कौशलेश गोस्वामी ने बताया कि बीकानेर में “मां रोटी बैंक निशुल्क भोजन सेवा” के संचालक मो. इकबाल और उनकी टीम 4 दिसंबर 2016 से लगातार निःस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा कर रही है। यह कार्य मानवता और सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है।
कार्यक्रम सहसंयोजक राकेश शर्मा और प्रभारी दिनेश माथुर ने कहा कि यह सेवा कार्य समाज में प्रेरणा का स्रोत है। मां रोटी बैंक टीम में राजू, उनकी पत्नी सुनीता राजू, उनकी बिटिया तेजेश्वरी और दिनेश पुरोहित जैसे सेवादार रोजाना जरूरतमंदों के लिए रोटियाँ लेकर आते हैं। दिनेश पुरोहित लगभग पिछले पांच वर्षों से प्रतिदिन 20 रोटियाँ अपने साथ लाकर इस अभियान में योगदान दे रहे हैं।
बीकाणा इकाई के अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) और उनकी पूरी टीम ने गरीब मरीजों और उनके परिवारजनों को भोजन उपलब्ध कराने के साथ-साथ मानसिक सहयोग देने के लिए मो. इकबाल और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।
अंत में, अध्यक्ष खत्री ने कहा कि “जन्मदिन जैसे व्यक्तिगत अवसर तभी सार्थक होते हैं जब उन्हें मानवता की सेवा में लगाया जाए।” परिषद ने मां रोटी बैंक की टीम को निरंतर समाजसेवा के लिए साधुवाद और धन्यवाद प्रकट किया।

Subscribe to my channel


