देशधर्मबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
जगन्नाथपुरी और कोणार्क के लिए रवाना हुए संभाग के 509 वरिष्ठ नागरिक

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी
बीकानेर, 27 अक्टूबर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत जगन्नाथपुरी और कोणार्क के लिए बीकानेर संभाग के 509 यात्री सोमवार को रवाना हुए। सभी यात्रियों के खाने, रहने तथा चिकित्सा से संबंधित सभी सुविधाएं राज्य सरकार द्वारा निशुल्क की जाएगी। बीकानेर से रवाना हुई वरिष्ठ नागरिकों की यह तीसरी विशेष ट्रेन 2 नवम्बर को पुनः लौटेगी। ढोल-नगाड़ों के बीच वरिष्ठजनों को उनके परिजनों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ रवाना किया। इस दौरान श्री चम्पा लाल गैदर, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री गौरव सोनी एवं हनुमानगढ़ के सहायक आयुक्त श्री ओम प्रकाश सीरवी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान श्री लालचंद कुमावत, श्री प्रभु राम कुमावत, श्री मोहनलाल खटोर एवं श्री श्रवण कुमार उपस्थित रहे। श्री गैदर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर पहली बार सभी वरिष्ठजनों को वातानुकूलित ट्रेन में सफर करवाया जा रहा है। यह सरकार की वरिष्ठजनों के प्रति सम्मान की भावना को दर्शाता है। सहायक आयुक्त श्री सोनी ने बताया कि ट्रेन से 459 वरिष्ठ नागरिक अन्य जिलों से जुड़ेंगे। उन्होंने बताया कि ट्रेन प्रभारी, अनुरक्षक और मेडिकल टीम द्वारा सभी वरिष्ठ नागरिकों की विशेष देखभाल की जाएगी। देवस्थान विभाग की निरीक्षक श्रीमती सोनिया रंगा ने बताया कि अब तक रामेश्वरम तथा हरिद्वार के लिए ट्रेनें जा चुकी हैं। इस दौरान देवस्थान विभाग की श्वेता चौधरी, राजेश दाधीच, गोपाल आचार्य, रितेश श्रीमाली, करणी सिंह, अभिषेक श्रीमाली, महेश शर्मा, किशोर शर्मा, लाल सिंह, मदन, कल्पित शर्मा, अनुसूया, पुरुषोत्तम शर्मा, खुशाल और मोहन आदि मौजूद रहे।

Subscribe to my channel


