देशधर्मपन्नाब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश
श्रीराम कथा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब हजारों भक्तों ने किया संत बापू का दर्शन — सलेहा क्षेत्र में पहली बार पहुंचे अंतरराष्ट्रीय संत

लोकेशन=सलेहा।मध्य प्रदेश पन्ना
ब्यूरो चीफ=सुधीर अग्रवाल
*श्रीराम कथा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब हजारों भक्तों ने किया संत बापू का दर्शन — सलेहा क्षेत्र में पहली बार पहुंचे अंतरराष्ट्रीय संत*
संत मुरारी बापू के नेतृत्व में चल रही 11 दिवसीय श्रीराम यात्रा रविवारको जब रामपथ गमन तीर्थ क्षेत्र अगस्त मुनि आश्रम सिद्धनाथ पहुंची, तो पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। श्रीराम कथा के शुभारंभ से पहले बापूजी ने भगवान सिद्धनाथ शिव, बनवासी श्रीराम एवं महर्षि अगस्त् की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना किया। इसके पश्चात उन्होंने एकदिवसीय श्रीराम कथा का वाचन करते हुए महर्षि अगस्त् के जीवन, तप और उनके द्वारा श्रीराम को प्रदानकिए गए दिव्य अस्त्र-शस्त्रों का मार्मिक वर्णन किया।
संत मुरारी बापू ने कहा कि “महर्षि अगस्त्य केवल मंत्रसिद्ध ऋषि ही नहीं, बल्कि मानवता के पथप्रदर्शक हैं। श्रीराम ने वनवास के दौरान जब सुतीक्ष्ण ऋषि से भेंट की, तब उन्हीं की प्रेरणा से अगस्त्य मुनि के आश्रम पहुंचे, जहाँ से उन्हें दिव्य अस्त्र मिले और यहीं से राम की करुणा, प्रेम और सत्य का युग आरंभ हुआ।”
बापूजी ने कथा के माध्यम से यह संदेश दिया कि श्रीराम यात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि “अंतरात्मा की यात्रा” है — एक ऐसी यात्रा जो सत्य, प्रेम, करुणा और सेवा का वैश्विक संदेश देती है।
*भक्ति का महासमुद्र: सलेहा में उमड़े हजारों श्रद्धालु*
कथा के दौरान सलेहा क्षेत्र सहित आसपास के अजयगढ़, पन्ना, सतना और छतरपुर जिलों से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। अनुमानतः 15 से 20 हजार लोगों ने श्रीराम कथा का श्रवण किया। संत मुरारी बापू के साथ 400 से अधिक रामभक्तों की टोली भी यात्रा में सम्मिलित रही।
अगस्त मुनि आश्रम का पूरा परिसर “जय श्रीराम” के जयघोष से गुंजायमान था। विशाल पंडाल, सुसज्जित मंच और पुष्पों से सजे कथा स्थल ने इस आयोजन को भव्यता प्रदान की। क्षेत्र में पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय संत के आगमन से श्रद्धा और उत्साह का माहौल रहा।

Subscribe to my channel


