बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
कार्यग्रहण करने पर प्रिंसिपल का किया स्वागत

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा:-
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालोतरा में श्रीमान चंडीदानजी चारण (प्रिंसिपल) का विद्यालय में कार्यग्रहण करने पर सहपाठी एवं परम मित्र श्री मोतीलाल रामावत (बैंक कैशियर) एवं श्री हितेन्द्रकुमार आर्य (प्रधानाध्यापक) द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।
मोतीलाल रामावत ने बताया कि चंडीदानजी मेरे स्कूल टाइम के सहपाठी एवं परम मित्र है। हमने इसी विद्यालय से शिक्षा ग्रहण की है। जिस विद्यालय में अध्ययन किया उसी विद्यालय में प्रिंसिपल का पदभार ग्रहण करना हमारे लिए बहुत ही गौरव और खुशी की बात है।
चारण साहब सरल स्वभाव के धनी,मिलनसार एवं सेवाभावी व्यक्ति है इनका विद्यालय एवं छात्रों के प्रति अटूट प्रेम एवं लगाव है।
आपने पिछले आठ वर्षो में गांव बुड़िवाड़ा के विद्यालय में विकास कार्य एवं फर्श से अर्श तक पहुंचाने में तन,मन,धन से कार्य करके विद्यालय की काया ही पलट दी। वास्तव में इनका कार्य एवं सेवाएं सराहनीय है। इस स्वागत के शुभ अवसर पर
मोतीलाल रामावत,
अनिता रामावत,
हितेन्द्रकुमार आर्य,
रामस्वरूप माली एवं स्टाफगण उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel


