उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
राष्ट्रीय बजरंग दल ने चपरी ताल में चलाया स्वच्छता अभियान रोपे पौध

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती। छठ पर्व को देखते हुए राष्ट्रीय बजरंग दल जिला महामंत्री अनिल प्रजापति के संयोजन में पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने विकासखंड बस्ती सदर के ग्राम परासी के चपरी ताल पर साफ सफाई और आम इमली महुआ के 11 पौधों का रोपण किया । साफ सफाई और पौधरोपण के बाद अनिल प्रजापति ने बताया कि चपरी ताल पर कई वर्षों से साफ सफाई और सुंदरीकरण के नाम पर सरकार और प्रशासन को गुमराह करके ग्राम प्रधानो ने करोड़ों रुपए पास करवा लिए पर अभी तक कोई काम नहीं हुआ । कहा कि इस साफ सफाई से छठ पर्व में आने वाले श्रद्धालुओं को कुछ सुविधा रहेगी।
साफ सफाई और पौधरोपण में मुख्य रूप से मुकेश कनौजिया, अजय चौधरी, अंश कनौजिया, अभिषेक कनौजिया आदि शामिल रहे।

Subscribe to my channel


