LIVE TVअपराधजम्मू कश्मीरपुंछब्रेकिंग न्यूज़
जिला पुलिस पुंछ की बड़ी कार्रवाई — 4 वाहन जब्त, 20 मवेशी बरामद

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार, पुंछ
पुंछ, 25 अक्टूबर 2025:
जिला पुलिस पुंछ ने अवैध रूप से मवेशियों की ढुलाई के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आज तड़के मिर्जा मोड़ पर एक विशेष नाका लगाया। इस दौरान पुलिस ने चार टाटा मोबाइल वाहनों को रोका, जिनमें बिना वैध दस्तावेजों के मवेशी ले जाए जा रहे थे।
थाना सुरनकोट की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन वाहनों से 20 मवेशियों को सुरक्षित बरामद किया और उन्हें उचित देखभाल के लिए संबंधित विभाग को सौंपा गया।
इस संबंध में एफआईआर संख्या 242, 243, 244 और 245 धारा 223 बीएनएस के तहत थाना सुरनकोट में दर्ज की गई है।
जिला पुलिस पुंछ ने दोहराया है कि वह पशु संरक्षण कानूनों को सख्ती से लागू करने और जिले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को रोकने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

Subscribe to my channel


