अपराधब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान
भिवाड़ी में हाई-टेक एटीएम लूट — गैस कटर से काटकर ₹27.66 लाख उड़ाए CCTV में कैद हुई वारदात

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
भिवाड़ी। औद्योगिक नगरी भिवाड़ी में शनिवार सुबह सनसनीखेज एटीएम लूट की वारदात सामने आई। चोपानकी थाना क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के एटीएम बूथ को अज्ञात बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में निशाना बनाते हुए गैस कटर से काट डाला और ₹27 लाख 66 हजार रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। चोरों ने पूरी घटना महज कुछ ही मिनटों में अंजाम दी, जबकि पुलिस को इसकी जानकारी सुबह करीब 9:28 बजे मिली।
थाना अधिकारी नाथूलाल मीणा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि चोर सबसे पहले एटीएम बूथ का शटर तोड़कर अंदर घुसे, फिर गैस कटर से मशीन काटी और नकदी से भरी ट्रे निकालकर ले गए। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो एटीएम मशीन का गेट एक से डेढ़ फीट ऊपर उठा हुआ था और मशीन पूरी तरह जली हुई हालत में मिली।
पुलिस ने तुरंत बैंक प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज मंगवाए। फुटेज में देखा गया कि सुबह 4 बजकर 52 मिनट पर एक गाड़ी बूथ के पास आकर रुकती है। चार से पांच युवक बाहर निकलते हैं, कुछ ही मिनटों में शटर तोड़ते हैं और गैस कटर से मशीन काटकर नकदी से भरी ट्रे उठाकर भाग जाते हैं। पूरी वारदात महज पांच मिनट में पूरी हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही भिवाड़ी डीएसपी कैलाश चौधरी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया, जिसने एटीएम के अंदर से फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य एकत्रित किए।
पुलिस अब एटीएम बूथ और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि बदमाशों की पहचान और उनके वाहन का सुराग मिल सके। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चोर किस वाहन से आए थे।
इस हाई-टेक लूट ने औद्योगिक क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश तेज कर दी है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है।
भिवाड़ी में इस तरह की साहसिक वारदात ने इलाके में दहशत और पुलिस-प्रशासन में हलचल मचा दी है।

Subscribe to my channel


