LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
थाना शारदानगर पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी अभियुक्त वली मोहम्मद पुत्र जाबिर अली को गिरफ्तार किया गया

रिपोर्ट स्टेट हेड उत्तर प्रदेश डॉक्टर संजय कुमार पांडेय मोबाइल नंबर 7376 3261 75
जनपद खीरी दिनांक 24.10.2025
*थाना शारदानगर पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी अभियुक्त वली मोहम्मद पुत्र जाबिर अली को गिरफ्तार किया गया*
पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक शारदानगर के नेतृत्व में आज दिनांक 24.10.2025 को थाना शारदानगर पुलिस द्वारा मु0सं0 36/2019 अ0सं0 669/2018 सरकार बनाम वली मोहम्मद धारा 354/323 भादवि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट से संबंधित 01 नफर वारंटी अभियुक्त वली मोहम्मद पुत्र जाबिर अली निवासी ग्राम मनकोडा बडागांव थाना शारदानगर जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1.वली मोहम्मद पुत्र जाबिर अली निवासी ग्राम मनकोडा बडागांव थाना शारदानगर जनपद खीरी
*अभियुक्त के विरूद्ध वारण्ट का विवरण*
श्रीमान विशेष न्यायाधीश पाक्सो अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश लखीमपुर खीरी मु0सं0 36/2019 अ0सं0 669/2018 सरकार बनाम वली मोहम्मद धारा 354/323 भादवि0 व 7/8 पाक्सो एकट थाना कोतवाली सदर जिला लखीमपुर खीरी पेशी दिनांक 31.10.2025
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1.उ0नि0 ऋषिराज पाण्डेय थाना शारदानगर जनपद खीरी
2.का0 करन कुमार थाना शारदानगर जनपद खीरी

Subscribe to my channel


