देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा

अणुव्रत दिवस को संकल्प दिवस के रूप मे मनाया

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

जसोल 23/10/2025अणुव्रत दिवस को संकल्प दिवस के रूप मे मनाया =अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के बैनर तले अणुव्रत समिति जसोल ने आचार्य श्री महा श्रमण जी की विदुषी सुशीष्य साध्वी श्री रति प्रभाजी आदि ठाणा (4)के सानिध्य मे 23अक्टूबर 2025को पुराणे ओसवाल भवन मे सवेरे ठीक 9,15बजे अणुव्रत प्रवर्तक आचार्य श्री तुलसी का 112वॉ जन्म दिवस को अणुव्रत दिवस के साथ “संयम दिवस “के रुप में मानाने का संकल्प लिया। साध्वी श्री रति प्रभाजी ने अवगत कराया कीआचार्य तुलसी का जन्म मंगलवार कार्तिक शुक्ला (2)विक्रम सवंत 1971(20अक्टूबर 1914)को मंगलवार था और अणुव्रत का उद्घोष फाल्गुनी शुक्ला (2)विक्रम सवंत 2005(1मार्च 1949)को आचार्य तुलसी ने सरदारशहर से किया था उस दिन भी मंगलवार ही था। इसलिए सभी श्रावक श्राविकाएं प्रतियेक मंगलवार को संयम दिवस के रूप मे मनावे व प्रतिऐक शनिवार को सामायिक दिवस के रूप मे मनावे।साध्वी श्री ने आचार्य तुलसी के पुरे जीवन को प्रेरणा के रुप में मानाने का आह्वान किया। उन्होंने अणुव्रत, प्रेक्षा ध्यान, जीवन विज्ञान के साथ महिलाओं मे घूँघट प्रथा, बालविवाह, नशा मुक्ति, ऊंच नींच प्रथा आदि को घोर विरोध किया। तुलसी ने ही आह्वान किया आज विश्व को अणु बम्बो की नहीं अणुव्रतो की जरुरत हैँ। कार्य क्रम को महिला मंडल द्वारा गीतिका संगान से प्रारम्भ किया गया। अणुव्रत समिति अध्यक्ष श्री महावीर सालेचा व संगठन मंत्री श्री डूंगरचंद बागरेचा ने संयममय जीवन हो का संगान किया। तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री भूपत राज जी कोठारी ने अणुव्रत आचार सहिंता का वाचन किया। मंत्री सफरूखान ने “संयम खालु :जीवनम “”निज पर शासन, फिर अनुशासन “”सुधरे व्यक्ति, समाज व्यक्ति से, राष्ट्र सूयम सुधरेगा””नशा नाश का द्वार”आदि नारे लगवाएं। सहवृति साध्वी श्री कला प्रभाजी ने भी आचार्य श्री तुलसी की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। साध्वी श्री पावन यशा जी ने आचार्य तुलसी पर साध्वी जी द्वारा बनाई गीतिका का सुमधुर संगान किया। आभार अणुव्रत समिति के निवर्तमान अध्यक्ष श्री पारसमलजी गोलेछा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री रमेश चंद्र जी वोहरा, श्री सम्पत राज जी चोपड़ा, श्री मानकचन्द जी संख्यलेचा,मदनलालजी भन्साली, बाबूलालजी जीरावला, बाबूलालजी बोकड़िया, जयंतीलाल जी जीरावला, बाबूलालजी बुरड़, मोतीलालजी गाँधी मेहता सहित बड़ी संख्या मे महिलाये उपस्थित थी। कार्य क्रम का सफल संचालन साध्वी श्री मनोग्य यशा जी ने किया। सभा के अंत मे संयम संकल्प पत्र भरवाये गये।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button