उत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिरूद्रपुर

हिन्दुओ के पवित्र त्यौहार पर मंदिर के पास मास बनाने की घटना को नही किया जायेगा बर्दाश्त – विधायक शिव अरोरा,विधायक शिव अरोरा ने अराजक तत्वों को करारा जवाब देते हुए खेड़ा चामुंडा मंदिर पर मनाई दीपवाली जलाये दीप व फोड़े पटाखे

The incident of cooking meat near the temple on the holy festival of Hindus will not be tolerated - MLA Shiv Arora, MLA Shiv Arora gave a befitting reply to the anarchic elements and celebrated Diwali at Kheda Chamunda Temple, lit lamps and burst firecrackers.

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर

रुद्रपुर। विगत दिनों धनतेरस के दिन वार्ड न. 17 खेड़ा मे तब तनाव का माहौल बन गया ज़ब एक हिन्दू हरिओम नाम के व्यक्ति के घर के बाहर सड़क पर खुले मे समुदाय विशेष के लोगो द्वारा खुले मे मास बना कर उसको खुले मे ही परोसने का कार्य किया गया, ज़ब स्थानीय व्यक्ति ने इस घटना का विरोध किया तो उस पर दबाब बनाया गया कि आप अपने घर से ना निकले आपके घर के बाहर पर्दा लगा देते है,वही ज़ब युवक द्वारा घटना की जानकारी विधायक शिव अरोरा को दी तो विधायक ने तत्काल रमपुरा चौकी इंचार्ज को मौके पर भेजते हुऐ सड़क पर खुले मे बन रहे मास को रोकने को कहा, साथ ही काफ़ी जिद्दजहद के बाद ज़ब वहाँ हिन्दू सगठन ने भी पहुंच के इस घटना का विरोध किया तो अंत मे सड़क पर मास के बने पतिले हटा लिये गये।

मगर उन अराजक तत्वों द्वारा हिन्दुओ के पवित्र त्यौहार पर धनतेरस जिस दिन माँ लक्ष्मी का पूजन होता है ऐसा घटिया कृत्य किया गया जिससे खेड़ा मे सांप्रदायिक तनाव का माहौल बने ऐसी कोशिश की गई।

वही वह अराजक तत्व यही नही रुके वार्ड न 18 चामुण्डा मन्दिर के गेट के दस कदम की दूरी पर ही मन्दिर के सामने उन्होंने एक बार फिर हिन्दुओ के सबसे बड़े त्यौहार दीपावली के दिन फिर से खुले मे बड़े का मास सड़क पर पकाया ओर सड़क पर ही लोगो को खिलाने का कार्य शुरू किया।

ओर चुनौती दी अगर हमारे कार्य मे बाधा डालोगे तो रात मे दीपावली नही मनाने देंगे ओर पटाखे नही जलाने देंगे।

वही जैसे ही आक्रोषित करने वाली घटना की जानकारी वहाँ के लोगो ने विधायक शिव अरोरा को दी वह स्वयं कार्यकताओ व रमपुरा पुलिस के संग चामुंडा मन्दिर के पास घटना स्थल पहुँचे,विधायक शिव अरोरा ने मौके पर सारी घटना का जानकारी ली ओर कहा निश्चित रूप से खेड़ा मे वार्ड न 17, वार्ड न 18 चामुंडा मंदिर के पास एक बाद एक खुले मे मास बनाने व खिलाने की घटना वो भी हिन्दुओ के सबसे बड़े त्यौहार दीपावली धनतेरस के दिन किसी सुनीयोजित साजिश के तहत चामुंडा मंदिर के पास ऐसी घटना को अंजाम देना यह हिन्दुओ की भावनाओं को भड़काने व माहौल खराब करने की साजिश है,

विधायक शिव अरोरा ने रमपुरा पुलिस को भी सख्त हिदायत दी ज़ब धनतेरस के दिन एक बार हिन्दू व्यक्ति के घर के बाहर मास बनाने व परोसने की घटना हो गई थी, तो ठीक दीपावली जैसे पवित्र त्यौहार के दिन खेड़ा के प्राचीन चामुंडा मन्दिर के बिल्कुल पास मे फिर से वही घटना का होना यह हिन्दुओ को चुनौती देने वाला है जो बिल्कुल बर्दास्त नही किया जायेगा, पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेते हुऐ हिन्दूओ त्यौहार पर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करे. ऐसी घटना बिलकुल बर्दास्त नही की जायेगी ओर विधायक शिव अरोरा ने उन अराजक तत्वों को स्पष्ट कहा चामुंडा मन्दिर पर दीपावली मनाएंगे जिसमे दम हो रोक ले ओर जो धमकी दे रहे थे की पटाखे जला के दिखाओ उनको करारा जवाव देते हुऐ दीपवाली की रात विधायक शिव अरोरा चामुंडा मन्दिर पर हिन्दू सगठन व कार्यकताओ के साथ दीपक जलाये व पटाखे फोड़ उन अराजक व माहौल खराब करने वाले जो दीपावली मनाने की चुनौती दे रहे थे उनको स्पष्ट संदेश दिया रुद्रपुर मे ऐसी घटिया मानसिकता को बर्दाश्त नही किया जायेगा त्यौहार सबके होते है उसमे खलल डालने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही होंगी।

विधायक शिव अरोरा ने पुलिस को भी कहा उनका कार्य पतिले हटाने मात्र का नही है हिन्दू त्यौहार पर धनतेरस पर हुई घटना के बाद दीपावली के दिन चामुंडा मंदिर के सामने फिर वही घटना की पुर्नवृत्ति होना यह अपने आप में पुलिस विभाग विभाग के सुस्त रवैया को दर्शाता है हम उम्मीद करते हैं कि पुलिस में घंटा से जांच करते हुए अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने का कार्य करेगी, विधायक शिव अरोरा ने स्पष्ट संदेश दिया भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं की पुनर्विवर्ती ना हो इन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,हिंदू अपने त्योहारों को अच्छे से मनाना जानता।

 

इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री तरुण दत्ता, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल,विराट आर्य, व्यापार मंडल महामंत्री मनोज छाबड़ा, किरन विर्क, प्रीत ग्रोवर, अनमोल विर्क,रमेश पाल,चंद्रपाल,विशाल गंगवार,जितेंद्र संधू,प्रवीण गंगवार, मोहनलाल गंगवार, बाबू पाल,सोमपाल, किशोरी पाल, पिंटू पाल, संतोष पाल, ज्ञानचंद पाल,केंद्र शर्मा,किशन पाल,हरि ओम,अभिषेक तिवारी, रवि चौहान, जोगिंदर चौहान,नन्हे चौहान, राजा रस्तोगी, सूरज रस्तोगी, हिमांशु गंगवार, सुमित गंगवार, राहुल पाल,हिमांशु पाल, डॉक्टर शिवचरण,रामनिवास रस्तोगी, अनिल,पार्षद सुनील बाल्मीकि,विक्की वाल्मीकि नमन चावला,विजेंद्र सागर, नरेश शर्मा,सचिन शर्मा, अमन पाल, विजय भारती, राजवीर, विशाल गोड़, मुन्ना, अमित, गौतम पाल, रवि चौहान, अजय पाल आदि अनेकों लोग उपस्थित थे।

Anita Pal

Related Articles

Back to top button