उत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिरूद्रपुर

ट्रांजिट कैंप में बनेगा अगला वेंडिंग जोन,महापौर ने ट्रांजिट कैम्प में लिया व्यवस्थाओं का जायजा,व्यापारियों और क्षेत्रवासियों के साथ किया संवाद

The next vending zone will be built in the transit camp. The Mayor inspected the arrangements at the transit camp and interacted with traders and residents.

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर

रुद्रपुर। नगर में यातायात जाम और अव्यवस्थाओं को दूर करने की दिशा में महापौर विकास शर्मा ने अब ट्रांजिट कैंप की ओर भी ध्यान केंद्रित किया है। दीपावली पर्व से पहले ट्रांजिट कैंप क्षेत्र की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के उद्देश्य से महापौर ने गुरुवार को चामुंडा मंदिर परिसर में एक अहम बैठक की। इस बैठक में पुलिस प्रशासन, नगर निगम अधिकारी, लघु व्यापारी, एवं क्षेत्रवासी मौजूद थे। दूसरी बैठक भाजपा मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता के कार्यालय पर भी हुई इसमें भी क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की गयी।

बैठक के दौरान महापौर ने सभी से संवाद करते हुए क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं जानी और उनके समाधान के लिए सकारात्मक चर्चा की। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल मुख्य बाजार क्षेत्र को ही नहीं, बल्कि रुद्रपुर के प्रत्येक हिस्से को व्यवस्थित और सुंदर बनाना है। उन्होंने बताया कि मुख्य बाजार के बाद सबसे अधिक ट्रैफिक जाम की शिकायतें ट्रांजिट कैंप से मिलती हैं, इसलिए अब यहां की व्यवस्थाओं को सुधारने का कार्य आरंभ किया गया है। महापौर ने कहा कि ट्रांजिट कैंप में आबादी काफी बढ़ चुकी है और बड़ी संख्या में छोटे व्यापारी सड़कों पर कारोबार कर रहे हैं। इन व्यवसाइयों को व्यवस्थित रूप से बसाने के लिए यहां एक अलग वेंडिंग जोन विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से रुद्रपुर में चार नए वेंडिंग जोन बनाए जाने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। नैनीताल रोड के बाद अब ट्रांजिट कैंप दूसरा स्थान होगा जहां वेंडिंग जोन की स्थापना की जाएगी। इससे क्षेत्र में जाम की समस्या और अव्यवस्था से निजात मिलेगी।

चामुंडा मंदिर में आयोजित बैठक के दौरान महापौर ने स्थानीय जनता की मांग पर मंदिर परिसर में हॉल का लेंटर डालने, मंदिर का सौंदर्यीकरण करने, टाइल्स रोड और स्ट्रीट लाइटें लगाने की भी घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि ट्रांजिट कैंप में 1.70 करोड़ रुपये की लागत से ‘रजत जयंती पार्क’ का निर्माण प्रस्तावित है, जिसके लिए शासन से स्वीकृति मिल चुकी है और इसका ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। महापौर ने कहा कि नगर निगम अब केवल सड़कों और नालियों तक सीमित नहीं रह गया है। आज निगम द्वारा राशन कार्ड, आधार कार्ड संशोधन, समाज कल्याण योजनाओं के लाभ और चिकित्सा सेवाएं भी दी जा रही हैं। वर्तमान में एक आयुष्मान आरोग्य केंद्र संचालित हो रहा है और शीघ्र ही सात अन्य केंद्र भी शुरू किए जाएंगे।

 

निरीक्षण के दौरान महापौर ने ट्रांजिट कैंप की प्रमुख सड़कों पर पैदल भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सड़कों पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापारियों से भी उन्होंने आग्रह किया कि वे न स्वयं अतिक्रमण करें और न ही दूसरों को इसकी अनुमति दें।

इस अवसर पर उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पांडे, कोतवाल मोहन पांडे, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, धीरेश गुप्ता, दिलीप अधिकारी, संजीव शर्मा, सचिन गुप्ता, मनोज गुप्ता, जे.के. गंगवार, वरुण मुंजाल, मदन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Anita Pal

Related Articles

Back to top button