अपराधदेवेंद्रनगरब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश
अध्यक्ष पति के ऊपर हुआ जानलेवा हमला हमलावर फरार

लोकेशन=देवेंद्रनगर।मध्य प्रदेश पन्ना
ब्यूरो चीफ=सुधीर अग्रवाल
*अध्यक्ष पति के ऊपर हुआ जानलेवा हमला हमलावर फरार*
हर दिन की तरह ललित गुप्ता जो की नगर अध्यक्ष के पति है वह अपने राइश मिल से लगी हुए मकान पर पहुंचे तभी पल्सर गाड़ी में बैठे व्यक्ति द्वारा उन पर पिस्तौल से फायर कर दिया जिस पर ललित द्वारा साहस दिखाते हुए पिस्टल छिनने की कोशिश की जिस पर हमलावर में दो फायर कर दिए जिस पर सीधे हाथ पर एक गोली लगी और दूसरी गोली सर पर गोली चलने की आवाज सुनकर बगल में स्थित शरीफ ढाबा से जैसे ही आदमी दौड़े वैसे ही हमलावर पल्सर के द्वारा पन्ना की ओर भाग तत्पश्चात ललित गुप्ता को देवेंद्रनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सतना रेफर किया गया प्राप्त आधार कार्ड के हिसाब से वह देवेंद्रनगर के प्रिंसी लाज में तीन दिन रुका जिसमें 28 सितंबर को 6 अक्टूबर को और 14 अक्टूबर को वह देवेंद्रनगर में रुका और यह कहकर रुका की बह प्लंबर का काम करता है आधार कार्ड के हिसाब से आकाश साहू हे जो ग्राम
नदेया जिला छतरपुर बताया जा रहा है।


Subscribe to my channel


