अपराधउत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़

जश्न में जुर्म नहीं— दीपावली पर्व को लेकर SSP नैनीताल के सख्त निर्देशों के बाद मुखानी पुलिस ने 04 जुआरी दबोचे, ₹37,500 नकद बरामद

Celebration is not a crime – Following strict instructions from SSP Nainital regarding the Diwali festival, Mukhani police arrested four gamblers and recovered ₹37,500 in cash.

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर

नैनीताल मुखानी…प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध नशा तस्करों एवं सार्वजनिक जगहों पर जुआ खेलने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।

प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी के निर्देशन में नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा दिनेश चंद जोशी थानाध्यक्ष थाना मुखानी के नेतृत्व में थाना मुखानी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13.10.25 को थाना मुखानी क्षेत्र के अंतर्गत विक्टोरिया नंबर 01 गैर वैशाली से सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेले वाले 04 व्यक्तियों

1- दिनेश बिष्ट पुत्र गोविंद सिंह बिष्ट निवासी विक्टोरिया नंबर 1. गैर वैशाली थाना मुखानी जिला नैनीताल, 2. विपिन चंद्र कांडपाल पुत्र स्वर्गीय गोविंद बल्लभ कांडपाल निवासी विक्टोरिया नंबर 1 गैर वैशाली नियर चोफला थाना मुखानी नैनीताल, 3. देवेंद्र सिंह पुत्र सुबोध कुमार निवासी गैस गोदाम रोड भूमिया मंदिर के पास थाना मुखानी, 4. हरीशचंद्र तिवारी पुत्र भोला दत्त तिवारी निवासी तिवारी कॉलोनी विक्टोरिया नंबर 1 गैर वैशाली थाना मुखानी के कब्जे से फड़ में से 52 पत्ते ताश व नकदी 37500 रुपए नकद बरामद हुए। पकड़े गए व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना मुखानी में धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

*गिरफ्तारी टीम*

▪️उ. नि. वीरेंद्र चंद प्रभारी चौकी आरटीओ

▪️ कांस्टेबल सुरेश देवडी।

▪️ कांस्टेबल बलवंत सिंह

▪️ कांस्टेबल रोहित

Anita Pal

Related Articles

Back to top button