देशबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजस्थानव्यापार

मां शक्ति हार्ट दीपावली प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी

 

       दिनांक *11 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे शुभम गार्डन* सादुलगंज बीकानेर में पहली बार *मां शक्ति हार्ट* द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर शानदार प्रदर्शनी और विविध प्रकार की प्रतियोगिताओ का शुभारंभ *पिंकी शर्मा* प्राचार्य एवं सरस फाउंडेशन चेयरमैन के मार्गदर्शन में *गीता खरखोदिया* प्रदर्शनी आयोजनकर्ता के द्वारा किया जाएगा । मां शक्ति हार्ट दीपावली प्रदर्शनी का आयोजन *11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक दोपहर 12:00 बजे से रात्रि 10:00* बजे तक किया जाएगा ।

     यहां पर विविध प्रकार की *रंग- बिरंगी दुकानों* का आयोजन किया जाएगा तथा *डांस , संगीत , चित्रकला , मॉडलिंग , मेहंदी , रंगोली , कुकिंग , गेम्स , दीपक साज सज्जा, आर्ट एंड क्राफ्ट* तथा अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा ।

       इसके साथ-साथ *मां शक्ति हार्ट* में विशेष *सेमिनार तथा वर्कशॉप* का भी आयोजन किया जाएगा ।

        जो भी व्यक्ति *मां शक्ति हार्ट* के अंतर्गत *दीपावली स्पेशल प्रदर्शनी* में अपनी दुकान लगाना चाहते हैं या किसी भी प्रकार की कोई भी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं वह अपने प्रतिभा को निखारने का प्रयास अवश्य करें ।

       मां शक्ति हार्ट दीपावली प्रदर्शनी के भव्य शुभारंभ अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें । आप सभी का दीपावली प्रदर्शनी में हार्दिक स्वागत है ।

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button