उत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिरूद्रपुर

विद्युत कटौती को लेकर कांग्रेस पार्टी के अनेकों पदाधिकारीयों व पार्षदों ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता (SC )का किया घेराव

Several Congress party officials and councillors surrounded the Superintending Engineer (SC) of the Electricity Department over power cuts.

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर

रुद्रपुर…रुद्रपुर नगर में हो रही विद्युत कटौती को लेकर आज कांग्रेस पार्टी के अनेकों पदाधिकारीयों व पार्षदों ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता (SC )का घेराव किया व गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से रुद्रपुर नगर व आसपास की कॉलोनी में बेहताशा विद्युत कटौती हो रही है साथ ही त्योहार के सीजन में विद्युत कटौती करना आम जनमानस को परेशान करना है।

कांग्रेसजनों ने यह भी आरोप लगाया कि थोड़ी सी हवा चलने पर व थोड़ी सी बरसात होने पर भी घंटे विद्युत कटौती हो जाने से भी लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यदि शीघ्र ही समस्या का समाधान ना हुआ तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन प्रदर्शन करेगी।

आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहनखेड़ा व संजय जुनेजा की अगवाई में अनेकों कांग्रेस के पदाधिकारीयों व पार्षदो ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में जा धमके कांग्रेस जनों ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों से सम्पूर्ण रुद्रपुर नगर मे लगातार घंटे विद्युत कटौती हो रही है जिससे आम जनमानस में बुरा प्रभाव पड़ रहा है साथ ही त्योहारी सीजन को देखते हुए व्यापारियों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

कांग्रेसजनों ने यह भी कहा कि विद्युत कटौती से घरों में बीमार बुजुर्गों, बच्चो को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, महिलाओं को दैनिक कार्यों के लिए भी जूझना पड़ रहा है साथ यह भी आरोप लगाया कि की थोड़ी सी हवा चलने पर व थोड़ी सी बरसात होने पर भी घंटो विद्युत कटौती की जाती है जिससे भी आम जनमानस में बुरा प्रभाव पड़ रहा है

यदि शीघ्र ही समस्या का समाधान ना हुआ तो कांग्रेसजन बेमियादी धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर देंगे।

इस अवसर पर संजय जुनेजा,मोहन खेड़ा,पार्षद गौरव खुराना,पार्षद सौरभ बेहड,मोहन कुमार,हरीश बावरा,राकेश अधिकारी,रामकिशन सैनी,फैजल खान,परिमल राय,अशफाक अंसारी,सुमित राय,उमा सरकार,मधु
देवी,पार्षद रिजवान लाला,मोनिका ढाली,पार्षद इंद्रजीत सिंह
सोफिया,पार्षद परवेज कुरेशी,निजाम,संप्रीत ग्रोवर,पार्षद जितेश कुमार,तरुण नेगी,पार्षद सौरभ शर्मा,साजिद खान
रिकी गुप्ता,उमर अली आदि उपस्थित थे।

Anita Pal

Related Articles

Back to top button